newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi In Kolhapur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया इंडी गठबंधन का फॉर्मूला, कहा-‘एक साल, एक पीएम’, ‘पांच साल में पांच’

PM Narendra Modi In Kolhapur : मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन सनातन धर्म का अपमान करने वालों का सम्मान करता है। नकली शिव सेना इन लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। आज बाला साहेब की आत्मा जहां भी होगी, इन हरकतों को देखकर बहुत परेशान होगी।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के कोल्हापुर पहुंचे जहां उन्होंने विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर बरसते हुए कहा कि जिन लोगों के तीन अंकों में लोकसभा सीट जीतने के लाले पड़े हों क्या ये इंडी गठबंधन वाले सरकार के दरवाजे तक भी पहुंच सकते हैं क्या? अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो वो सीएए को रद्द कर देंगे। उनका फॉर्मूला है ‘एक साल, एक पीएम’, और अगर वे 5 साल तक सत्ता में रहे, तो 5 प्रधानमंत्री बनेंगे। पीएम बोले, कांग्रेस और इंडी गठबंधन दक्षिण भारत को अलग देश बनाने की मांग को लेकर भाषण दे रहे हैं। क्या छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती कांग्रेस के ऐसे मंसूबों को स्वीकार करेगी?

पीएम मोदी ने कहा, कि कांग्रेस की बेहद खास डीएमके पार्टी के नेता सनातन धर्म को गाली दे रहे हैं। वे कह रहे हैं कि सनातन डेंगू और मलेरिया है, और इंडी गठबंधन सनातन को नष्ट करने की बात करने वालों का सम्मान करता है। नकली शिव सेना इन लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। आज बाला साहेब की आत्मा जहां भी होगी, इन हरकतों को देखकर बहुत परेशान होगी।

प्रधानमंत्री ने फुटबॉल का जिक्र करते हुए कहा, कोल्हापुर को महाराष्ट्र का फुटबॉल हब कहा जाता है। फुटबॉल यहां के स्थानीय युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है। अगर मैं फुटबॉल शब्दावली में आपसे बात करूं तो कल चुनाव का दूसरा चरण पूरा होने के बाद, बीजेपी-एनडीए 2-0 से आगे है। जबकि कांग्रेस और इंडी अलायंस ने देश विरोधी और नफरत की राजनीति के दो सेल्फ गोल कर लिए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को एहसास हुआ कि वो एनडीए के विकास के ट्रैक रिकॉर्ड का मुकाबला नहीं कर सकते, तो उन्होंने अपनी रणनीति बदल दी। वे राष्ट्र विरोधी एजेंडे और तुष्टिकरण की बात कर रहे हैं। अब, कांग्रेस का एजेंडा है कि वो कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करेंगे।