newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Border 2: गदर 2 के बाद सनी देओल अब लेकर आ रहे हैं ‘बॉर्डर 2’, भारत-पाक के इस युद्ध पर आधारित होगी फिल्म

Border 2: ग़दर 2 की अपार सफलता के बाद अब सनी देओल, जेपी दत्ता और निधि दत्ता भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ लाने की तैयारी कर रहे हैं।

नई दिल्ली। गदर- एक प्रेम कथा के 22 साल बाद सनी देओल ग़दर 2 से एक बार फिर तारा सिंह बनकर आए और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए सनी देओल की फिल्म ग़दर -2 ने कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं। फिल्म ने महज 8 दिनों में ताबड़तोड़ 305 करोड़ की कमाई कर डाली है और कमाई का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो फिल्म जल्द ही 400 करोड़ क्लब में भी एंट्री ले लेगी। लेकिन ग़दर 2 के फीवर के बीच सनी देओल के फैंस के लिए एक और खुशखबरी आ गई है। जी हां, सनी देओल अब जल्द ही अपनी ब्लॉकबस्टर वार फिल्म ‘बॉर्डर’का सीक्वल लाने की तैयारी कर रहे हैं।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ग़दर 2 की अपार सफलता के बाद अब सनी देओल, जेपी दत्ता और निधि दत्ता भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ लाने की तैयारी कर रहे हैं।

भारत-पाक युद्ध पर आधारित होगी बॉर्डर 2

बॉर्डर भारतीय सिनेमा की सबसे ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। बॉर्डर की टीम पिछले 2-3 सालों से इस फिल्म का सीक्वल लाने कीसंभावना पर चर्चा कर रही है। अब फाइनली बॉर्डर की टीम बॉर्डर 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अगर बॉर्डर 2 की कहानी की पृष्ठभूमि की बात करें तो पिंकविला के सूत्रों के मुताबिक बॉर्डर की टीम ने साल 1971 के भारत-पाक युद्ध की एक कहानी को शॉर्ट लिस्ट किया है, जिसे अभी तक बड़े पर्दे पर नहीं दिखाया गया है और अब बॉर्डर की पूरी टीम बॉर्डर 2 में इस कहानी को शानदार तरीके से दिखाने के लिए तैयार है।

फिल्म का निर्माण जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा किया जाएगा। फ़िलहाल मेकर्स बॉर्डर 2 के लिए टॉप स्टूडियो के साथ पार्टनरशिप पर चर्चा कर फिल्म की आधिकारिक घोषणा करने के बारे में विचार कर रहे हैं। फिल्म की कहानी का चुनाव पहले ही किया जा चुका है। लेखन की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी।

बॉर्डर 2 में सनी देओल के अलावा नजर आएंगे युवा कलाकार

बात अगर बॉर्डर 2 की कास्टिंग की जाए तो फिल्म में मेजर कुलदीप सिंह यानि कि सनी देओल तो अवश्य होंगे। हालांकि, बॉर्डर 2 में उनका क्या किरदार होगा इस पर फ़िलहाल कोई अपडेट नहीं है। वहीं फिल्म में सनी देओल के अलावा अन्य कलाकार भी होंगे। लेकिन सूत्रों की माने तो भारी-भरकम एक्शन फिल्म होने के कारण, टीम बॉर्डर की पूरी टीम को एक साथ लाने के बजाय मेकर्स युवा पीढ़ी के अभिनेताओं को कास्ट करने वाले हैं। बॉर्डर से सनी देओल शायद इकलौते एक्टर होंगे, जो बॉर्डर 2 का भी हिस्सा होंगे। फिलहाल यह सब शुरुआती चरण में है और बहुत जल्द फिल्म की आधिकारिक घोषणा होने के बाद और अपडेट सामने आएंगे।

फिल्म बॉर्डर 1997 में रिलीज़ हुई थी और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। फिल्म ने अपने पैमाने, भावना, प्रदर्शन, नाटक और संगीत के लिए सराहना हासिल की और आज तक लोग में इस फिल्म के प्रति प्यार बरक़रार है।