newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Delhi Files: कश्मीर के बाद अब दिल्ली दंगों की सच्चाई दिखाएंगे विवेक अग्निहोत्री, ‘द दिल्ली फाइल्स’ का किया ऐलान

The Delhi Files: इसके अलावा यह फिल्म सियासी लिबास में भी लिपट गई। इस फिल्म को लेकर राजनीतिक गलियारों में जमकर राजनीति भी हुई। इस फिल्म का किसी ने विरोध किया, तो किसी ने समर्थन किया था। किसी ने इस फिल्म को सामाजिक समरसता के लिए घातक बताया था, तो किसी का यह कहना था कि इस फिल्म के जरिए इतिहास की रक्तिरंजित घटनाओं के बारे में समाज को अवगत कराया गया है।

नई दिल्ली। कश्मीरी पंडितों की त्रासदी पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मिली अपार सफलता के बाद अब फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली दंगों पर आधारित ‘द दिल्ली फाइल्स’ फिल्म बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने 2020 में राजधानी में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हिंदू-मुस्लिम के बीच हुई हिंसक पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, ‘ ‘मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स को अपनाया। बीते 4 साल हमने पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत की। हो सकता है कि मैंने आपके TL को स्पैम किया हो, लेकिन कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार और अन्याय की कहानी को लोगों तक पहुंचाना जरूरी है। अब वक्त आ गया है कि मैं अपनी नई फिल्म पर काम शुरू करूं।’ उन्होंने अपने ट्वीट के अंत में The Delhi Files# लिखा है। विवेक का यह ट्वीट अभी काफी वायरल हो रहा है। जिसमें अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि आप यह फिल्म बनाइए हमारी तरफ से द कश्मीर फाइल्स की तरह ही प्यार और समर्थन मिलेगा। ध्यान रहे कि इससे पहले फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री कश्मीरी पंडितों की त्रासदी पर फिल्म बना चुके हैं। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आपार सफलता मिली है। कमाई की तो आप पूछिए ही मत। चंद दिनों में ही इस फिल्म ने 250 करोड़ रूपए का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

सियासी लिबास में भी लिपटी फिल्म

इसके अलावा यह फिल्म सियासी लिबास में भी लिपट गई। इस फिल्म को लेकर राजनीतिक गलियारों में जमकर राजनीति भी हुई। इस फिल्म का किसी ने विरोध किया, तो किसी ने समर्थन किया था। किसी ने इस फिल्म को सामाजिक समरसता के लिए घातक बताया था, तो किसी का यह कहना था कि इस फिल्म के जरिए इतिहास की रक्तिरंजित घटनाओं से समाज को अवगत कराया गया है। लिहाजा इस फिल्म का प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। इस फिल्म का बीजेपी नेताओं ने समर्थन किया तो कांग्रेस ने विरोध किया। उधर, दर्शकों की तरफ से भी इस फिल्म को खूब प्यार मिला। वहीं, द कश्मीर फाइल्स को मिली आपार सफलता के बाद अब  फिल्म निर्माआ विवेक अग्निहोत्री ने द दिल्ली फाइल्स बनाने का ऐलान किया है।

क्या दिखाया जाएगा दिल्ली फाइल्स फिल्म में?

‘द दिल्ली फाइल्स’ के जरिए फिल्म में दिल्ली दंगों को फिल्माया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर बीजेपी के कई नेताओं को दिखाया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली दंगों की रक्तिरंजित घटनाओं को भी फिल्म के जरिए दिखाया जाएगा। किस तरह कुछ लोगों ने सीएए कानून के विरोध की आड़ में अपने नापाक मंंसूबों से दिल्ली को हिंसा की आग से झुलसा दिया था।खैर, अब बतौर पाठक इस पूरे मसले से रूबरू होने के बाद आपका क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।