newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

National Youth Day: खुद को 20 साल का समझकर अजय देवगन ने लिखी चिट्ठी, पढ़कर आप भी जोश से भर जाएंगे

National Youth Day: एक्टर अजय देवगन का ये पोस्ट एक तरह से किसी भी युवा के लिए प्रेरणादायक है। ये युवाओं को सिखाएगा कि कैसे मुश्किलों में भागने की बजाय डटकर रहने से ही सफलता हासिल होती है।

नई दिल्ली। 12 जनवरी को देशभर में स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) की जयंती कोनेशनल यूथ डे (National Youth Day) के रूप में मनाया जाता है। इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन सोशल मीड‍िया पर एक चिट्ठी पोस्ट की है जो उन्हें खुद के लिए लिखी है। एक्टर ने खुद को 20 साल का समझकर इस चिट्ठी को लिखा है। अब अजय देवगन (Ajay Devgn) की ये चिट्ठी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फैंस एक्टर की इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं साथ ही इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

वैसे तो अजय जेवगन सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं पर जैसे ही उनकी तरफ से कोई पोस्ट किया जाता है वो सोशल मीडिया पर छा जाता है। एक्टर किसी खास मौके पर ही सोशल मीडिया पर एक्टिव होते हैं। इस बार भी उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जन्मद‍िन पर मनाएं जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस पर एक खास पोस्ट किया। खुद के लिए ही एक स्पेशल नोट लिखते हुए 52 साल के एक्टर ने लिखा, “Dear 20 year old me, अब तुम एक एक्टर के तौर पर इस दुन‍िया में अपनी पहचान बनाने वाले हो…चलो सच्चाई का सामना करते हैं, तुम्हें बहुत पीड़ादायक रिजेक्शंस मिलेंगे, तुम यहां फिट होने की पूरी जोर लगाओगे लेक‍िन फेल होगे…खासकर, लोगों की आलोचनाएं और शक बहुत मुश्किलल होते हैं, ये तुम्हें तुम्हारे ही सपनों पर सवाल करने को मजबूर कर देंगे। तुम जितना कामयाब नहीं होगे उससे ज्यादा नाकाम होगे।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)


अजय देवगन ने अपने इस पोस्ट में दुन‍िया की सच्चाई का एक पहलू बताया है। आगे अपने पोस्ट में एक्टर ने लिखा, ‘लेक‍िल स्पॉयलर अलर्ट, ये सब वर्थ होने वाला है…क्योंक‍ि एक दिन धीरे धीरे तुम्हें एहसास होगा, तुम जैसे हो वही तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत है। तो लड़खड़ाओं पर रुकना नहीं। दीवारों को आगे धकेलते रहो और दुन‍िया की उम्मीदों को अपनी रुकावट मत बनने दो। हमेशा ईमानदार रहो, हमेशा तुम तुम रहो। P.S. डांस करना सीख लो इससे आगे तक तुम्हें मदद मिलेगी। प्यार- एक बड़ा, समझदार और तुमसे बेहतर दिखने वाला तुम’।

आपको बता दें, एक्टर अजय देवगन का ये पोस्ट एक तरह से किसी भी युवा के लिए प्रेरणादायक है। ये युवाओं को सिखाएगा कि कैसे मुश्किलों में भागने की बजाय डटकर रहने से ही सफलता हासिल होती है।