newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhuj The Pride Of India: हॉटस्टार पर रिलीज के लिए तैयार अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’, नया गाना ‘देश मेरे’ हुआ रिलीज

Bhuj The Pride Of India: फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है। गाने के बोल है- ‘देश मेरे’। ये गाना देशभक्ति से भरा हुआ है, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj The Pride Of India) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दर्शकों को उनकी इस मच अवेटेड फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। अब फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है। गाने के बोल है- ‘देश मेरे’ (Desh Mere Song Out)। ये गाना देशभक्ति से भरा हुआ है, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर इस गीत की जमकर तारीफ हो रही है साथ ही इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर की भी जमकर तारीफ हो रही है।

भुज का ये नया गाना देश भक्ति का जज्बा जगा देता है। गाने में युद्ध की तैयारियां होते हुए नजर जा रही हैं। ये गाना काफी इमोशनल है। इस गाने को अजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘अरिजीत सिंह की आवाज में सोलफुल नया गाना। आपके अंदर देशभक्ति जगा देगा।’

भुज के इस नए गाने को फैंस भी काफी पसंद आ रहा है। जिसे अरिजीत ने गाया है। गीत के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, जो काफी शानदार हैं। इस गाने को सुन आप इमोशनल हो जाएंगे। साथ ही देशभक्ति का जज्बा जग जाएगा। इससे पहले फिल्म का रोमांटिक गाना ‘हंजूगम’ रिलीज किया गया था, जिसे जुबिन नौटियाल ने गाया था।

बता दें कि ये फिल्म 1971 में भारत-पाकिस्‍तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर देख पता चलता है कि इसमें हाई वोल्‍टेज ऐक्‍शन और ड्रामा होगा। बता दें, इस फिल्म में आईएएफ स्‍वाड्रन विजय कार्णिक की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में अजय देवगन स्‍वाड्रन विजय कार्णिक की भूमिका में नजर आएंगे।

इस दिन होगी रिलीज

ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज की जाएगी। फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा सोशल मीडिया पर की थी। जिसके मुताबकि ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। पहले ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते अब मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है।