newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अक्षय कुमार ने फिर की बड़ी रकम दान, दिहाड़ी मजदूरों के खातों में डाले इतने पैसे

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार हमेशा ही लोगों की मदद की लिए आगे रहते हैं। और लोगों का दिल जीतते रहते हैं। अक्षय उन स्टार्स में शुमार हैं जो आगे बढ़कर लोगों की मदद करते हैं। हाल ही में उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों के एकाउंट में पैसा ट्रांसफर करके खुद को रियल हीरो साबित करने के साथ ही लोगों का दिल भी जीत लिया है। इससे पहले लॉकडाउन के तुरंत बाद उन्होंने 25 करोड़ रुपए की बड़ रकम प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की थी।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हमेशा ही लोगों की मदद की लिए आगे रहते हैं। और लोगों का दिल जीतते रहते हैं। अक्षय उन स्टार्स में शुमार हैं जो आगे बढ़कर लोगों की मदद करते हैं। हाल ही में उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों के एकाउंट में पैसा ट्रांसफर करके खुद को रियल हीरो साबित करने के साथ ही लोगों का दिल भी जीत लिया है। इससे पहले लॉकडाउन के तुरंत बाद उन्होंने 25 करोड़ रुपए की बड़ रकम प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की थी।

दरअसल, उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन यानी सिंटा में 45 लाख रुपए का योगदान दिया है। इस बात की पुष्टि सिंटा के सीनियर ज्वॉइंट सेक्रेटरी अमित बहल ने की है। हाल ही में एक बातचीत में अमित ने कहा, “इस कठिन दौर में मदद के लिए हम अक्षय के बहुत आभारी हैं। यह इनिशिएटिव कार्यकारी समिति के सदस्य और अभिनेता अयूब खान द्वारा लिया गया था। उन्होंने अभिनेता जावेद जाफरी जरिए साजिद नाडियाडवाला और अक्षय कुमार से मदद की मांग की थी।’

akshay kumar

अमित ने इसके आगे बताया कि अक्षय कुमार ने किसी भी तरह की बिना देर किए मजदूरों की लिस्ट मांगी। इसके बाद 1500 दिहाड़ी मजदूरों की ओर से आभार के मैसेज आ चुके हैं, जिनकी मदद अक्षय ने की है। अक्षय और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने हर सदस्य के अकाउंट में 3 हजार रुपए डाले हैं।

akshay kumar

बता दें कि इससे पहले भी अक्षय कुमार ने इस महामारी से लड़ाई में पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए और 3 करोड़ रुपए बीएमसी को मास्क, पीपीई और रेपिड फायर किट्स खरीदने के लिए दिए थे। मुंबई पुलिस फाउंडेशन में भी वे 2 करोड़ रुपए जमा करा चुके हैं।