newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akshay Kumar: कलाकारों की मदद के लिए आगे आई संस्कार भारती, अक्षय ने ‘सहायता अभियान’ में दिया 50 लाख रुपये का दान

Akshay Kumar: कलाकारों के लिए संस्कार भारती की ओर से शुरु किए गए इस अभियान में अक्षय कुमार ने 50 लाख रुपये का योगदान दिया है। जिसे लेकर संस्कार भारती की ओर से ट्वीट भी किया गया है। अपने ट्वीट में संस्कार भारती ने लिखा कि ‘कलाकारों की सहायतार्थ संस्कार भारती के अभियान’पीर पराई जाने रे’ को अभिनेता श्री akshaykumar जी ने न केवल समर्थन किया,बल्कि स्वयं पचास लाख का सहयोग देकर कला जगत एवं समाज को आगे आने के लिए प्रेरित किया है

नई दिल्ली। देश-दुनिया में फैले कोरोना संक्रमण का असर हर तबके पर देखा जा रहा है। इसका सबसे ज्याजा असर फिल्म इंडस्ट्री पर देखा गया है। जहां कई अभिनेत्रियों ने आर्थिक मदद की भी मांग की है। इसी बीच बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार ने भी एक वीडियो शेयर की लोगों से कलाकारों के लिए आर्थिक मदद मांगी है।

akshay kumar

अपनी वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि ’इस कोरोना पेंडेमिक ने देश के कोने-कोने में कलाकारों के सामने बड़ी आर्थिक समस्या पैदा कर दी है। दो साल से उनके पास कोई काम नहीं है, इसलिए कलाकारों की आर्थिक मदद के लिए संस्कार भारती पीर पराई जानें रे के नाम से एक अभियान शुरू कर रही है। मैं कलाकारों के लिए शुरू हो रहे इस अभियान का समर्थन करता हूं। कलाकार देश के लिए हमेशा खड़ा रहता है। इसलिए भारत का समाज भी जरूर पड़ने पर कलाकारों के साथ हमेशा खड़ा होता है। इसलिए एक बार फिर से कलाकारों की आर्थिक सहायता के लिए आपसे आगे आने की प्रार्थना करता हूं। दोस्तो कलाकार है तो कला है, कला है तो देश है।’

बता दें कि कलाकारों के लिए संस्कार भारती की ओर से शुरु किए गए इस अभियान में अक्षय कुमार ने 50 लाख रुपये का योगदान दिया है। जिसे लेकर संस्कार भारती की ओर से ट्वीट भी किया गया है। अपने ट्वीट में संस्कार भारती ने लिखा कि ‘कलाकारों की सहायतार्थ संस्कार भारती के अभियान’पीर पराई जाने रे’ को अभिनेता श्री akshaykumar जी ने न केवल समर्थन किया,बल्कि स्वयं पचास लाख का सहयोग देकर कला जगत एवं समाज को आगे आने के लिए प्रेरित किया है। इससे कला-साहित्य,संस्कृति के साधकों को बहुत बल मिलेगा।आभार!’ इस ट्वीट के साथ संस्कार भारती ने अक्षय कुमार की वीडियो भी शेयर की है।