newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: कोरोना से लड़ते लोगों की मदद के लिए आगे आए अक्षय कुमार, GGF में दिया एक करोड़ का दान

Coronavirus: गौतम गंभीर ने 24 अप्रैल को ट्वीट कर कहा, ‘इस दुखद समय में हरेक मदद उम्मीद की एक किरण की तरह है। अक्षय कुमार का शुक्रिया जिन्होंने जरूरतमंदों के लिए गौतम गंभीर फांउडेशन को खाने, दवा और ऑक्सीजन के लिए एक करोड़ रुपये देने का वादा किया है। भगवान उन्हें आशीर्वाद दें।’

नई दिल्ली। कोरोना से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। देश की बड़ी आबादी लगातार इसकी चपेट में आ रही है। देशभर में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई है। दूसरी तरफ पूरे देश में कोरोना टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है। वहीं ऑक्सीजन और दवाओं की किल्लत से पूरा देश लड़ रहा है। मरीज ऑक्सीजन, बेड और बाकी जरूरी दवाओं की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे दुखद समय में बहुत से लोग आगे आकर काम भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने बताया है कि अक्षय कुमार ने खाने, दवाओं और ऑक्सीजन के लिए एक करोड़ रुपये देने का वादा किया है। यह पैसे गौतम गंभीर फाउंडेशन में जमा होंगे। फिर फाउंडेशन लोगों तक मदद पहुंचाएगा।

akshay ram setu

गौतम गंभीर ने 24 अप्रैल को ट्वीट कर कहा, ‘इस दुखद समय में हरेक मदद उम्मीद की एक किरण की तरह है। अक्षय कुमार का शुक्रिया जिन्होंने जरूरतमंदों के लिए गौतम गंभीर फांउडेशन को खाने, दवा और ऑक्सीजन के लिए एक करोड़ रुपये देने का वादा किया है। भगवान उन्हें आशीर्वाद दें।’ गौतम गंभीर खुद भी कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं। वे ट्वीट कर जानकारी दे रहे हैं कि ऑक्सीजन, अस्पतालों में बैड के लिए उनके पास काफी लोग गुहार लगा रहे हैं। ऐसे में वे ज्यादा से ज्यादा मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।


अक्षय कुमार भी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

कोरोना के प्रकोप से फिल्मी सितारे भी नहीं बच पा रहे हैं। इस महमारी से सुपर स्टार अक्षय कुमार भी संक्रमित हो गए हैं। जब से ये खबर सामने आई है तब से उनके फैंस काफी परेशान हैं। साथ ही उनके जल्द ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं।

akshay kumar

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हहोंने खुद को घर में ही क्वारंटाइन कर लिया है। बता दें कि इन दिनों वो फिल्म ‘रामसेतु’ की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी हैं। दोनों के लिए भी ये खबर चिंताजनक है, क्योंकि दोनों एक्ट्रेस ने अक्षय के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि अक्षय के कोरोना संक्रमित होने की खबर खुद उन्होंने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। साथ ही उन्होंने अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आया हो वो भी अपना कोरोना टेस्ट करा लें।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”आप सभी को जानकारी देना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोविड 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं घर पर क्वारंटीन हूं और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं। मैं निवेदन करता हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं अपना टेस्ट करवाएं और अपना ध्यान रखें। जल्द ही एक्शन में वापस लौंटूंगा।”

आपको बता दें कि उनके पास इस साल कई फिल्में हैं। जिनमें रामसेतु, पृथ्वीराज, बेलबॉटम और बच्चन पांडे है। फिलहाल वो अपनी मच अवेटेड फिल्म रामसेतु की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म को लेकर अक्षय और फैंस काफी एक्ससाइटेड हैं। फिल्म में अक्की भगवान राम के अस्तित्व की खोज करते हुए नजर आएंगे। जब से अक्षय ने इस फिल्म का ऐलान किया है तब से फैंस भी इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं क्योंकि इस तरह का रोल अक्षय पहली बार निभाते नजर आएंगे। जब इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने शुरू की थी, इसकी जानकारी भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी थी।

इससे पहले अक्षय फिल्म के मुहूर्त शूट के लिए अयोध्या गए थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”स्पेशल फिल्म, स्पेशल शुरुआत… फिल्म रामसेतु की टीम मुहूर्त शूट के लिए अयोध्या रवाना हुई। जर्नी शुरू हो गई। आप सभी की स्पेशल विशेज की जरुरत।” उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी अयोध्या गए थे। इसके बाद अक्षय ने सीएम योगी से भी मुलाकात की थी।