newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Krk: बॉलीवुड की लगातार सभी फिल्में हो रही फ्लॉप, अब फिल्में बनाना बंद करे बॉलीवुड

Krk: बॉलीवुड की लगातार सभी फिल्में हो रही फ्लॉप, अब फिल्में बनाना बंद करे बॉलीवुड इन तीनों फिल्म और फ़ोन भूत फिल्म में काम कर रहे एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के लिए केआरके ने क्या कुछ कहा है यहाँ हम वही बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। केआरके (KRK) अपनी फिल्मों के लिए ट्रोल होते रहते हैं और साथ ही साथ अपने रिव्यू और मजाकिया अंदाज़ के लिए ट्विटर पर जाने जाते हैं। अक्सर बॉलीवुड (Bollywood) को कोसने वाले केआरके यानी कमाल आर खान कभी भी कोई भी दावा कर देते हैं। उनके दावे अक्सर बॉलीवुड की पोल खोलते रहते हैं। इसके अलावा वो नयी रिलीज़ हुई फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में भी बताते रहते हैं। फिल्म के रिव्यू करने वाले कमाल आर खान अक्सर मजाकिया अंदाज़ में ऐसी बातें कह जाते हैं जिससे उनसे कुछ लोग नाराज़ रहते हैं वहीं उनके फैंस खुश होते हैं। इस शुक्रवार सिनेमाघर में मिली (Mili), फोन भूत (Phone Bhoot) और डबल एक्स एल (Double XL) ये तीन फिल्म रिलीज़ हुई हैं। केआरके ने इन तीनों मूवी पर अपनी राय रखी है। इन तीनों फिल्म और फ़ोन भूत फिल्म में काम कर रहे एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के लिए केआरके ने क्या कुछ कहा है यहाँ हम वही बताने वाले हैं।

केआरके ने कल ही ट्वीट करके ये जानकारी दी थी की कटरीना कैफ की फिल्म फ़ोन भूत की एडवांस बुकिंग बेहद कम है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र 1 करोड़ रूपये की ही ओपनिंग देने वाली है। इसके अलावा कमाल आर खान ने एक और सर्वे के तौर पर बताया की कुल 7 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 4 नवम्बर को रिलीज़ होने वाली हैं। लेकिन कोई भी फिल्म 1 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर नहीं पाएगी। केआरके ने यहां तक कहा कि ये सभी फिल्म रिलीज़ से पहले ही डिजास्टर साबित होने वाली हैं।

केआरके लगातर फ़ोन भूत फिल्म पर टिप्पणी करते रहे और उन्होंने लिखा की फिल्म फोनभूत के 90 प्रतिशत शो रद्द किये जा चुके हैं। जहां भी शो लगे हुए हैं वहां पर दर्शकों की संख्या बहुत कम है। इस हिसाब से फिल्म के पहले दिन का बिजनेस मात्र 25 से 30 लाख के आसपास होने वाला है। केआरके यहीं रक नहीं रुके और उन्होंने कहा कि फिल्मकार अपने आत्मविश्वास के साथ मार्स पर रह रहे हैं अगर वो सोचते हैं की जनता ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी को देखने के लिए सिनेमाघर जाएगी। जबकि उनका खुद का परिवार उनकी फिल्म नहीं देखता है। उनके पडोसी ये तक नहीं जानते हैं कि वो दोनों एक्टर हैं। इसके अलावा केआरके ने बताया की आज तीन बड़ी फिल्म रिलीज़ हुई हैं लेकिन सिनेमाघर का नज़ारा डरावना है। ये साफ़ वार्निंग है की अब मजाक बनाना बंद कर दो क्योंकि पानी नाक के ऊपर जा चुका है आपके चुटकुले अब स्वीकार्य नहीं है। तो प्लीज् फिल्में बनाना बंद करो।