newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kerala Story: विवादों के बीच अब फिल्म ‘द केरल स्‍टोरी’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, सुप्रीम कोर्ट से भी मूवी को बैन करने की मांग

The Kerala Story: यह फिल्म उन 32 हजार महिलाओं की है, जिनका ब्रेनवॉश करके उन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया गया। लगातार इस फिल्म के विरोध के बाद अब इस फिल्म के कंटेंट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है और इस मूवी को बैन करने की मांग की गई है।

नई दिल्ली। रिलीज से पहले ही फिल्म ‘द केरल स्‍टोरी’ काफी विवादों से घिरी हुई है। जब से फिल्म का टीजर आउट हुआ है तभी से फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। डायरेक्‍टर सुदीप्‍तो सेन की यह फिल्म ‘द केरल स्‍टोरी’ जहां एक तरफ 5 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म का लोग जोरों-शोरों से विरोध कर रहे है। फिल्म में केरल की उन 32 हजार लड़कियों की दर्दनाक स्टोरी है जिनको आईएसआईएस से जोड़कर आतंकवाद बना दिया गया। यह फिल्म उन 32 हजार महिलाओं की है, जिनका ब्रेनवॉश करके उन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया गया। लगातार इस फिल्म के विरोध के बाद अब इस फिल्म के कंटेंट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है और इस मूवी को बैन करने की मांग की गई है।

10 सीन पर सेंसर ने चलाई कैंची

फिल्म की कहानी को लेकर केरल में इसका विरोध जमकर देखने को मिल रहा है। आम आदमी के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियां भी इसका विरोध कर रही है। इस फिल्म में लव जिहाद, हिजाब और आईएसआईएस जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। अब इसी बीच सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्‍म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड) ने भी फिल्‍म के काफी सीन कट किए है। अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म में सेंसर बोर्ड एक नहीं दो नहीं बल्कि 10 सीन पर अपनी कैंची चलाई है। सेंसर बोर्ड ने इसी के साथ फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट देकर रिलीज करने की अनुमति दी है।

कई डॉयलॉग्स को भी करने पड़ेंगे चेंज

खबरों की माने तो इस फिल्म में कई सीन को हटाया गया है। हटाए गए सीन में हिंदु देवताओं के बारे में गलत संदर्भ और अनुचित डॉयलॉग्स थे। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म के कुछ सीन में बदलाव के लिए भी कहा गया है। फिल्म में उन सीन पर भी सेंसर बोर्ड ने अपनी कैंची चलाई है जिसमें केरल के पूर्व सीएम का इंटरव्यू भी था। वहीं फिल्म में कथित तौर पर यह भी कहा गया है कि  ‘भारतीय कम्युनिस्ट सबसे बड़े पाखंडी हैं।’ सेंसर बोर्ड ने इस डॉयलॉग से भारतीय हटाने को कहा है।