newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

झाडू लगाने-गोबर उठाने को मजबूर अंजना सिंह, शूटिंग के नाम पर क्या कर रहीं एक्ट्रेस

Anjana Singh’s fun on shooting set: रील में अंजना और संजना की जोड़ी खूब अच्छी लग रही हैं। फैंस को भी फनी रील पसंद आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा- आओ मिलकर करे धमाल।

नई दिल्ली।भोजपुरी सिनेमा की हॉट केक कही जाने वाली अंजना सिंह लगातार किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस की फिल्मों सोशल मीडिया पर कमाल कर रही हैं तो सोशल मीडिया पर भी अंजना सिंह का दबदबा जारी है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपना डेली रुटीन शेयर करती हैं। अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें वो उपले उठाने और झाड़ू लगाने को मजबूर हैं और खुद को तारा बता रही हैं। तो ये माजरा क्या है…ये हम आपको बताते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


सेट पर अंजना सिंह की मस्ती

सोशल मीडिया क्वीन अंजना सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म से एक वीडियो शेयर की है,जिसमें वो अपनी को-स्टार संजना पांडे के साथ दिख रही हैं। दोनों ने ये है तारा और ये है सितारा नाम की ऑडियो पर रील बनाई है। वीडियो में अंजना कभी टोकरी उठा रही हैं तो कभी झाड़ू लगा रही है, जबकि संजना लकड़ियों का ढेर सिर पर रख कर ले जा रही है। दोनों ने वीडियो में बहुत अच्छे से तारा और सितारा की एक्टिंग की है। अंजना ने पोस्ट शेयर कर लिखा- छपरा वाली सिवान वाली फिल्म के सेट से। फिल्म के डायरेक्टर मंजुल ठाकुर हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhojpuri Captain (@captain_bhojpuri)


फैंस को अच्छी लगी रील

रील में अंजना और संजना की जोड़ी खूब अच्छी लग रही हैं। फैंस को भी फनी रील पसंद आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा- आओ मिलकर करे धमाल। एक दूसरे यूजर ने लिखा- और फिर पैसा ही पैसा कमाई । एक अन्य ने लिखा-तारा और सितारा की जोड़ी सुपर से भी ऊपर हैं। बता दें कि अंजना और संजना दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद भी आती है।