newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kashmir Files: फिल्म को राजनीति से प्रेरित बताने वालों को अनुपम खेर का जवाब, कहा- तब तो PM मोदी की बायोपिक 1000 करोड़…

The Kashmir Files: फिल्म द कश्मीर फाइल्स का जलवा आज भी बरकरार है। फिल्म को देखने के लिए लोगों की लंबी कतारें दिखाई दे रही है। इस फिल्म में 1990 के दौरान कश्मीर घाटी में हुए नरसंहार और वहां से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाया गया है। फिल्म में कई ऐसे तथ्यों को दिखाया गया है जिसे देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे

नई दिल्ली। 11 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हुई  फिल्म द कश्मीर फाइल्स का जलवा आज भी बरकरार है। फिल्म को देखने के लिए लोगों की लंबी कतारें दिखाई दे रही है। इस फिल्म में 1990 के दौरान कश्मीर घाटी में हुए नरसंहार और वहां से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाया गया है। फिल्म में कई ऐसे तथ्यों को दिखाया गया है जिसे देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। राजनीतिक पार्टियां भी फिल्म का खुलकर समर्थन कर रही हैं। खासकर बीजेपी से फिल्म को अच्छा खासा  सपोर्ट मिल रहा। फिल्म पर राजनीति करने के भी आरोप लग रहे हैं। हालांकि अब अनुपम खेर ने सभी आरोपों का जवाब दिया है और निशाना साधने वालों पर जमकर हमला भी बोला है।

modi and the kashmir files team

फिल्म को लेकर राजनीति के आरोपों का किया खंडन

फिल्म पर राजनीति करने के आरोपों का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि फिल्म को लेकर राजनीति हो रही है क्योंकि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे..लेकिन राजनीतिक सपोर्ट से फिल्म सुपरहिट नहीं होती है। भले ही राजनीतिक पार्टियों का सपोर्ट मिल रहा है लेकिन उसका फिल्म के राजनीतिक होने से कोई मतलब नहीं है। अगर वाकई ऐसा होता तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ने 1000 करोड़ रुपये का बिजनेस किया होता। एक्टर ने कहा कि फिल्म ने 13 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं जिसका सीधा मतलब है कि फिल्म ने लोगों के दिलों को छुआ है।

अरविंद पर भी साधा था निशाना

गौरतलब है कि हाल ही में अनुपम खेर ने फिल्म को लेकर दिए अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल असंवेदनशील है और उन्होंने उन लाखों कश्मीरी हिंदुओं के बारे में नहीं सोचा था जिन्हें उनके घरों से निकाल दिया गया था। उन्होंने शोले और हम आपके हैं कौन का उदाहरण देते हुए कहा कि कभी नहीं सोचा था कि त्रासदी पर आधारित एक छोटी सी फिल्म, जो अंधेरा है और खून और आंसू है…यह फिल्म कैसे अच्छा कर सकती है?