newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupam Shyam Passes Away: नहीं रहे प्रतिज्ञा के ‘ठाकुर सज्जन सिंह’, 63 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Anupam Shyam Passes Away: अनुपम श्याम (Anupam Shyam) का रविवार को निधन (Anupam Shyam Passes Away) हो गया है। 63 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली।

नई दिल्ली। अपनी दमदार एक्टिंग के बलबूते छोटे और बड़े पर्दे पर पहचान बनाने वाले अनुपम श्याम (Anupam Shyam) का रविवार को निधन (Anupam Shyam Passes Away) हो गया है। 63 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली।बताया जा रहा है उनके शरीर के कई अंगो ने काम करना बंद कर दिया था। मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण ही उनका निधन हुआ। बीते साल से वो (अनुपम श्याम ओझा) किडनी की बीमारी से परेशान चल रहे थे। जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अनुपम श्याम ओझा को आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। अनुपम के भाई की ओर से आर्थिक स्थिती ठीक न होने के चलते सहायता की मांग की गई थी। क्योंकि वो इलाज के बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे थे।

अनुपम श्याम के करीबी शख्स राजीव मिश्रा ने उनकी मौत से कुछ घंटे पहले ये बताया था, “वे लम्बे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं और इस वक्त वे वेंटिलेटर पर हैं. उन्हें एक हफ्ते पहले लाइफलाइन अस्पताल में दाखिल कराया गया था. पिछले कुछ महीने से उनका डायलिसिस चल रहा था. पहले 15 दिन में एक बार डायलिसिस होता था मगर तबीयत अधिक खराब होने के चलते पिछले कुछ दिनों से से उन्हें हफ्ते में चार बार डायलिसिस की जरूरत पड़ रही थी.”

सीएम योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, “सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम श्याम ओझा जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”