newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत सुसाइड मामला : एक्टर के पिता सुप्रीम कोर्ट में दायर करेंगे कैविएट याचिका

सुशांत सिंह राजपूत का परिवार आज सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगा। सुशांत के परिवार द्वारा अपने वकील विकास सिंह के माध्यम से कैविएट याचिका दायर की जाएगी।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा बिहार के पटना में दर्ज करवाई गई एफआईआर के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। अभिनेत्री के वकील सतीश माने शिंदे ने जानकारी दी है कि रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में जांच को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है।

sushant rhea2

सुशांत का परिवार आज सुप्रीम कोर्ट का करेगा रुख

वहीं, सुशांत सिंह राजपूत का परिवार आज सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगा। सुशांत के परिवार द्वारा अपने वकील विकास सिंह के माध्यम से कैविएट याचिका दायर की जाएगी। याचिका में कहा गया है कि परिवार की सुनवाई के बिना रिया चक्रवर्ती की याचिका पर कोई आदेश पारित नहीं किया जाना चाहिए। विकास सिंह के मुताबिक वो याचिका में उठाए गए हर सवाल का जवाब कोर्ट में देंगे ताकि सुशांत के लिए इंसाफ की कानूनी लड़ाई में असली अभियुक्त और सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले तक कानून का हाथ पहुंच सकें।

FIR में सबसे बड़ा आरोप सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर है। उनपर सुशांत सिंह राजपूत का करीब 15 करोड़ रुपये गायब करने का आरोप है।उन्होंने पटना पुलिस से मामले की जांच करने और न्याय दिलाने की मांग की है। सुशांत के पिता केके सिंह के आवेदन पर कांड संख्या- 241/20 में आइपीसी की धारा 341, 342, 380, 406, 420, 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि रिया अपने वकील की सलाह पर अपने घर से गायब है ताकि बाद में जमानत की अर्जी दाखिल करने के बाद वह सीधे अदालत में पेश हो सके।