newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 16 August 2023: वनराज ने फेरा डिंपी के इरादों पर पानी, समर को समझा कर वापस अपनी टीम में करेगा वनराज

Anupama 16 August 2023: दूसरी तरफ कपाड़िया हाउस में अनुज भड़क गया है। वो कहता है कि मैं हाथ नहीं उठाना चाहता था लेकिन आज जरूरी था, जब बच्चे सही और गलत का फर्क भूल जाएं, तो माता-पिता को हाथ उठाना पड़ता है

नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में आए-दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जिससे दर्शकों का मनोरंजन बरक़रार रहता है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि रोमिल घर में अपने दोस्तों को बुलाकर पार्टी कर रहा है। अंकुश के रोकने पर भी नहीं रुक रहा है। पहली बार अनुपमा के घर में शराब की पार्टी हो रही है। आने वाले एपिसोड में पार्टी में अनुपमा और अनुज की एंट्री होगी।

romil

समर को समझाएगा वनराज

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज घर में बार पार्टी का माहौल देख कर गुस्से में आ जाता है। सबसे पहले वो म्यूजिक बंद करता है। म्यूजिक बंद होने के बाद शराब के नशे में धुत रोमिल अनुज को धक्का दे देता है और अनुपमा को गाली देने की कोशिश करता है लेकिन उससे पहले ही अनुज एक जोरदार चांटा रोमिल को जड़ देता है। दूसरी तरह शाह हाउस में वनराज समर को समझाने की कोशिश करता है और उसका हालचाल लेता है। बाबूजी कहते हैं कि बाप-बेटे का रिश्ता ही ऐसा होता है। दोनों में झगड़ा होता है, तो बोलचाल बंद हो जाती है, क्योंकि बाप कभी अपना प्यार का इजहार नहीं करता, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वो उसे प्यार नहीं करता। बातचीत बंद होने से ही शिकवे खत्म नहीं होते और बाद में पछतावा होता है कि बात करके चीजों को सुलझा क्यों नहीं लिया। डिंपी तीनों की बातचीत को छिपकर सुन रही होती है और मन ही मन सोचती है कि सब लोग समर को इमोशनली ब्लैकमेल कर रहे हैं।


रोमिल को आड़े हाथ लेगा अनुज

दूसरी तरफ कपाड़िया हाउस में अनुज भड़क गया है। वो कहता है कि मैं हाथ नहीं उठाना चाहता था लेकिन आज जरूरी था, जब बच्चे सही और गलत का फर्क भूल जाएं, तो माता-पिता को हाथ उठाना पड़ता है लेकिन यहां तो माता-पिता सिर्फ खड़े होकर देख रहे हैं। वो अंकुश से सवाल करता है कि ये उम्र है इसकी नशा करने की….। इतना सब होने के बाद भी रोमिल नशे में अनुज से बदसलूकी करता है। वहीं शाह हाउस में वनराज समर से कहता है कि एक बेटे को कई रोल अदा करने होते हैं। पति भी, बेटा भी और बाप भी। किसी भी रिश्ते में थोड़ी ही ढील सब कुछ हिलाकर रख देती है। जरूरी नहीं है कि कुछ बोलकर रिश्ते को बिगाड़ कर जाए..। लेकिन समय पर न बोलना भी चीजों को बिगाड़ देता है और डिंपी को समझा कि जितनी चादर हो उतना ही पैर फैलाए।