newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

JP Nadda Himachal Rally : निर्भया कांड का जिक्र करते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर बरसे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

JP Nadda Himachal Rally : बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, राहुल गांधी आजकल हाथ में संविधान लेकर घूम रहे हैं। मुझे नहीं पता उन्होंने संविधान पढ़ा या नहीं, शायद ही पढ़ा हो। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर उसी संविधान में लिखकर गए हैं कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार द्वारा मारपीट का मामला दिन पर दिन और तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने दिल्ली में हुए निर्भया कांड का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे पाखंडी लोगों को सत्ता में आने की अनुमति दी जानी चाहिए। जो केजरीवाल ‘निर्भया कांड’ के बाद इंसाफ के लिए विजय चौक पर धरने पर बैठते थे, आज जब उसी मुख्यमंत्री के ड्राइंग रूम में उसी की पार्टी की एक महिला राज्यसभा सांसद के साथ उन्हीं के पीए के द्वारा मारपीट और दुर्व्यवहार हुआ तो उन्होंने चुप्पी साध रखी है। बीजेपी अध्यक्ष ने आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस को को घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी आजकल हाथ में संविधान लेकर घूम रहे हैं। मुझे नहीं पता उन्होंने संविधान पढ़ा या नहीं, शायद ही पढ़ा हो। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर उसी संविधान में लिखकर गए हैं कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा उसके बावजूद ये धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात कर रहे हैं।

नड्डा बोले, पिछले साल जब हिमाचल प्रदेश में बाढ़ आई तो मैंने हर बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया। गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के आदेशानुसार 600 करोड़ रुपए जारी किए। 2700 किलोमीटर की सड़क बनाने के पैसे दिए। 11 हजार घर प्रधानमंत्री आवास के तहत बनाए गए। क्या यहां की कांग्रेस सरकार ने जनहित में ऐसे कुछ काम किए? बीजेपी अध्यक्ष ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, अंधा बांटे रेवड़ी, मुड़-मुड़ अपने को दे।