नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि पहली बार अनुपमा प्लेन में बैठी है तो उसे डर लग रहा है। अब प्लेन में अनुपमा को एक महिला मिलती है, जो उससे बात करती है। अब अनुपमा की सीट की बेल्ट खराब हो जाती है तो एयरलाइंस वाले उसे प्रीमियम क्लॉस में भेज देते हैं। अब अनुपमा अमेरिका पहुंच गई है।
रेस्तरां हुआ बंद
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अमेरिका पहुंच गई है। मनीष गोयनका अनुपमा का हौसला बढ़ाता है कि आप नई जगह से नई शुरुआत कर रही हैं। मनीष समझ जाता है कि यूट्यूब पर लाखों फॉलोवर्स लेने वाली जोशीबेन ही अनुपमा हैं। वो कहता है कि आप जगह कोई और होता तो चीख-चीख कर चिल्लाता है लेकिन आप बाकियों से अलग हैं। एयरपोर्ट से निकलते ही अनुपमा को सेंटा मिल जाता है, जो उसे गिफ्ट देता है।
View this post on Instagram
अब अनुपमा को रेस्तरां में पहुंचना हैं लेकिन वो वहां की भाषा को समझ नहीं पा रही हैं और न ही समझा पा रही है। अनुपमा जैसे-तैसे टूटी-फूटी अंग्रेजी बोलकर टैक्सी वाले को राजी कर लेती है, जो उसे उसकी मंजिल तक पहुंचा देता है लेकिन अब अनुपमा को अमेरिका में आते ही धक्का लगने वाला है।
View this post on Instagram
अनुपमा के पीछे लगे गुंडे
अनुपमा जिस रेस्तरां में काम के लिए आई थी वो बंद हो चुका है क्योंकि वो साफ-सफाई से खाना नहीं बना रहा था। सरकार ने रेस्तरां पर ताला मार दिया है। अब अनुपमा को समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करें। वो देविका को फोन करने की कोशिश करती है लेकिन उसका फोन नहीं मिलता। अब एक चोर अनुपमा पर नजर बनाए रखे हैं। अनुपमा के पास न तो खाने का सामान बचा है और न ही रहने के लिए छत है। आने वाले एपिसोड में अनुपमा के पीछे गुंडे पड़ जाएंगे और उसका बैग और फोन छीनकर भाग जाएंगे। अनुपमा चिल्लाती रहेगी लेकिन कोई उसकी मदद करने के लिए नहीं आए..। अब अनुपमा अमेरिकी में फंस चुकी है।
View this post on Instagram