नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा के पास पैसे नहीं है, तो वो डांस करना शुरू कर देती है और लोग उसे पैसे देकर चले जाते हैं। अमेरिका में अपनी पहली कमाई से अनुपमा खुश है। अब अनुपमा नौकरी की तलाश में जुट चुकी हैं।
अनुज की बेटी है आध्या
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज का एक बड़ा शो होने वाला है, जिसमें वो पूरी मदद करता है लेकिन पुराने गाना बजने के बाद उसे अनुपमा की याद आती है, तो वो गाने का बंद करा देता है। दूसरी तरफ अनुपमा अपने कमाए पैसे से पानी और खाना खरीदती है और रेस्तरां में खाती है लेकिन तभी रेस्तरा का मालिक आता है, जो इंडियन है। अनुपमा उसे परिचय देती है और नौकरी मांगती है लेकिन उसका कहना है कि भीख ही मांगनी है तो इंडिया में रहकर मांगो…यहां आने की क्या जरूरत है लेकिन अनुपमा को काम चाहिए।
View this post on Instagram
वो कहती है कि वो मां है, डांसर है…कलाकार है। अब रेस्त्रां का मालिक अनुपमा को झाड़ू-पोछे की नौकरी देता है और अनुपमा करने को तैयार हो जाती है लेकिन अनुपमा को नौकरी पर तभी रखा जाएगा, जब उसका काम अच्छा होगा।
View this post on Instagram
अनुपमा को मिला काम
वहीं दूसरी तरफ अनुज यानी एके का शो हो रहा है, जहां मॉडल अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हैं, और बड़े-बड़े लोग और मीडिया देखने के लिए आते हैं। अनुज खुद रैम्प पर अपने जलवे दिखाता है। अब अनुज बिजनेस के साथ-साथ मॉडल भी है। शो में आध्या नाम की लड़की की एंट्री होती है, जिसे अनुज अपनी बेटी बताता है और शो का सारा क्रेडिट उसे देता है।
View this post on Instagram
दूसरी तरफ अनुपमा बर्तन धोने में ही काफी खुश है। वहां उसकी दोस्ती खाना बनाने वाले शेफ विक्रम से हो चुकी है। आने वाले एपिसोड में श्रुति नाम की लड़की की एंट्री होती है, जो अनुज से काफी करीब है। श्रुति अनुज को गले लगा लेती है और अनुपमा देख नहीं पाती है।