newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 22 July 2023: नहीं मिली अनुपमा को गुरु मां की माफी, शो में समर को दी जा रही अंतिम विदाई!

Anupama 22 July 2023: शो के कल के एपिसोड में आपने देखा था कि समर और डिंपी की भयंकर लड़ाई हो जाती है। तो वहीं अनुज अनुपमा को यकीन दिलाता है कि वो मालती देवी का सारा नुकसान भर देगा। लेकिन अनुपमा अपनी गुरु मां को मनाने के लिए उनके गुरुकुल पहुंच जाती है। तो चलिए अब बताते हैं अनुपमा की आज कहानी…

नई दिल्ली। TRP चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर शो अनुपमा में हर रोज ही कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर लोगों का एक्साइट्मेंट बरक़रार रहता है। अनुपमा में इनदिनों गुरुमां मालती देवी से अनुपमा के माफ़ी मांगने का ट्रैक चल रहा है। शो के कल के एपिसोड में आपने देखा था कि समर और डिंपी की भयंकर लड़ाई हो जाती है। तो वहीं अनुज अनुपमा को यकीन दिलाता है कि वो मालती देवी का सारा नुकसान भर देगा। लेकिन अनुपमा अपनी गुरु मां को मनाने के लिए उनके गुरुकुल पहुंच जाती है। तो चलिए अब बताते हैं अनुपमा की आज कहानी…

सिजलिंग गाने पर डांस करेगी अनुपमा

अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी गुरुमां को मनाने के लिए उनके गुरकुल पहुंच जाती है। जहां पर गुरुमां सजा के तौर पर उससे ‘शीला की जवानी’ और ‘कमरिया’ जैसे गानों पर डांस करने के लिए कहती है। अनुपमा इन गानों पर क्लासिकल डांस करती है। गुरुमां एक के बाद एक गाने बदलती जाती है लेकिन अनुपमा के कदम नहीं रुकते हैं। नाचते-नाचते वो गुरुमां के क़दमों में गिर जाती है और कहती है कि उसे गुरुमां की माफ़ी हर हाल में चाहिए। गुरुमां जो बोलेगी वो सब अनुपमा करेगी।

अब मालती देवी कहती है अगर सच में तुम्हें मेरी माफ़ी चाहिए और तुम अपने किये पर शर्मिंदा हो तो अपना घर, परिवार, पति, बच्चा सब छोड़कर मेरे पास गुरुकुल में आज जाओ। तुम न उनसे बात करोगी न ही उनकी कोई फोटो भी लाओगी। ये सुनकर अनुपमा चौंक जाती है। इसपर मालती देवी कहती है- मुझे पता था तुम नहीं कर पाओगी और हाथ पकड़कर अनुपमा को गुरुकुल से बाहर निकालकर कहती है, अब देखो अनुपमा मैं तुम्हारे साथ क्या-क्या करती हूं।

शाह हाउस में टेंशन का माहौल

अनुपमा गुरुकुल गई है, इस बात से शाह और कपाड़िया हाउस दोनों जगह टेंशन का माहौल है। शाह हाउस में सब इसलिए और भी ज्यादा परेशान हैं क्योंकि डांस अकेडमी को सील कर दिया गया है। बा को लगता है कि ये सब मालती देवी का किया-धरा है। तो डिंपी अभी भी सिर्फ अपने बारे में सोच रही है। उधर अनुज को इस बात की टेंशन है कि अनुपमा को और क्या-क्या सहना पड़ेगा। इसी बीच अधिक और बरखा इस बात को सोचकर खुश हैं कि अनुज तो फ़िलहाल मालती देवी और अनुपमा के झगड़े में बिजी है, ऐसे हमें समय मिल गया अपनी गलतियां छुपाने का।

अब कल के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा गुरुकुल से वापस आती है और समर के बारे में पूछती है। सब बुत बने खड़े हैं। तभी तोषु अनुपमा को बताता है कि ‘मम्मी समर नहीं रहा।’ अब क्या शो से समर के कैरेक्टर की हो रही है विदाई या फिर आएगा कोई नया ट्विस्ट, ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।