newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Badshah: खुलेआम महादेव सट्टा ऐप का प्रमोशन कर रहे हैं सिंगर बादशाह!, वीडियो सामने आने के बाद उठ रहे सवाल

Badshah: इस वक्त महादेव सट्टा ऐप का मामला गरमाया हुआ है। इस मामले में कई बॉलीवुड स्टार्स को ईडी ने समन भेजा है। जिसमें श्रद्धा कपूर, रणबीर कपूर, कपिल शर्मा, टाइगर श्रॉफ और हुमा कुरैशी का नाम शामिल हैं। बता दें कि महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी और मालिक सौरभ चंद्राकर की शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स और सिंगर शामिल हुए थे

नई दिल्ली। ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर को पकड़ने के लिए ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। आज सुबह से छत्तीसगढ़ के भिलाई और मुंबई के कई प्रोडक्शन हाउस पर छापेमारी चल रही है। ईडी को शक है कि सट्टा के जरिए पैसा प्रोडक्शन हाउस को पहुंचाया गया है। इस मामले में कई बॉलीवुड सितारे घेरे में हैं, जिन्हें ईडी की तरफ से समन भेजा गया है और सभी से पूछताछ चल रही हैं। इसी बीच पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर बादशाह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कथित तौर पर महादेव सट्टा एप का प्रमोशन कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FairPlay (@fairplay_india)

सिंगर का वीडियो आया सामने

सिंगर बादशाह का एक वीडियो सामने आया है,जिसमें वो खुलकर सट्टा ऐप का प्रमोशन कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि सिंगर महादेव सट्टा ऐप का प्रमोशन कर रहे हैं लेकिन सिंगर ने ये ऐड फेयरप्ले ऐप के लिए किया है। अब सवाल ये उठता है कि महादेव ऐप और फेयर प्ले ऐप का क्या कनेक्शन है, जिसे लेकर बादशाह को घेरा जा रहा है। हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है। जी न्यूज के एक आर्टिकल में इस बात का दावा भी किया गया है कि फेयर प्ले ऐप, महादेव सट्टा ऐप का ही हिस्सा है, जिसके जरिए प्रमोटर्स अलग-अलग प्लेटफार्म और ऐप के जरिए सट्टे का प्रमोशन स्टार्स से कराते हैं। हालांकि न्यूजरूम पोस्ट इसकी पुष्टि नहीं करता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BADSHAH (@badboyshah)


कई स्टार्स को भेजा गया नोटिस

इस वक्त महादेव सट्टा ऐप का मामला गरमाया हुआ है। इस मामले में कई बॉलीवुड स्टार्स को ईडी ने समन भेजा है। जिसमें श्रद्धा कपूर, रणबीर कपूर, कपिल शर्मा, टाइगर श्रॉफ और हुमा कुरैशी का नाम शामिल हैं। बता दें कि महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी और मालिक सौरभ चंद्राकर की शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स और सिंगर शामिल हुए थे। सौरभ चंद्राकर पर हवाला के जरिए कलाकारों को पैसे देने का आरोप लगा है और अब तक ईडी मामले में 417 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है।