newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Besharam Rang Song: बॉयकॉट पठान शुरू, लोग बोले – “सनातनियों अब पठान की बारी”, शाहरुख खान की फिल्म पठान से आज ही रिलीज़ हुआ है गाना “बेशरम रंग”

Besharam Rang Song: मेकर्स चाहते हैं कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का पहला गाना बेशरम रंग लोगों की जुबां पर बैठ जाए। लेकिन गाना जुबां पर बैठना तो दूर लोगों ने पठान फिल्म का बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है।

नई दिल्ली। शाहरुख खान की फिल्म पठान से जिस गाने का इंतज़ार हो रहा था। वो आ गया है। बेशरम रंग गाना रिलीज़ किया जा चुका है। लेकिन गाने के रिलीज़ होते ही बॉयकॉट पठान भी शुरू हो गया है। असल में शाहरुख खान की फिल्म पठान आने वाली 23 जनवरी को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। ऐसे में मेकर्स लगातार कोशिश कर रहे हैं कि शाहरुख खान की ये फिल्म फ्लॉप नहीं होनी चाहिए। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद से मेकर्स इस बात से डर रहे हैं कि कहीं उनकी फिल्म पठान भी फ्लॉप न हो जाए। इसलिए उसके गाने को आज रिलीज़ किया गया है और मेकर्स चाहते हैं कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का पहला गाना बेशरम रंग लोगों की जुबां पर बैठ जाए। लेकिन गाना जुबां पर बैठना तो दूर लोगों ने पठान फिल्म का बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है।

पठान फिल्म का बॉयकॉट आज से नहीं बल्कि पहले से हो रहा है। जब लाल सिंह चड्ढा फिल्म बॉयकॉट के निशाने चढ़ी और फ्लॉप हुई थी तभी से पठान फिल्म भी लोगों के निशाने पर है और लोग समय समय पर फिल्म का बॉयकॉट कर रहे हैं। आज जब बेशरम रंग सांग रिलीज़ हुआ तो जरूर शाहरुख खान के फैंस गाने की तारीफ कर रहे हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ बॉयकॉट पठान भी शुरू हो गया है।

अगर हम पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग की बात करें तो गाने में ऐसा कुछ ख़ास देखने को नहीं है। गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान और दोनों ही अपने शरीर का मुज़ायरा कर रहे हैं। अगर आप बेशरम रंग गाने को बगैर विज़ुअल्स के सुनेगे तो आपको गाने में सुनने के लिए कुछ नहीं मिलेगा। विशाल शेखर के द्वारा दिया गया फिल्म का औसत दर्ज़े का है और वहीं कुमार की लिरिक्स में कुछ है ही नहीं। गाने की लिरिक्स में कुछ भी नहीं है। सिर्फ आपको पहला पैरा सुनने में सही लगता है बाकी पूरा गाना बगैर विज़ुअल्स के कोई असर नहीं करता है। गायक शिल्पा राव की आवाज़ जरूर सुनने में ठीक लगती है लेकिन अगर गाने में म्यूसिक और लिरिक्स ही अच्छा न हो तो गायक क्या ही कर लेगा ?

आपको बता दें पठान के इस गाने को चार्टबस्टर बनाने की कोशिश की थी। पठान के मेकर्स चाहते थे कि उनका ये गाना सुपरहिट हो जाए लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है क्योंकि बहुत से लोगों को ये गाना पसंद नहीं आया है। अगर बॉयकॉट करने वालों की बात छोड़ दें फिर भी सामान्य दर्शकों ने इस गाने को औसत दर्ज़े का ही बताया है। इसके अलावा लोगों का कहना है कि इस पूरे गाने में दीपिका पादुकोण सिर्फ बिकनी में दिखी हैं। जिस लुक में दीपिका पादुकोण को दिखाया गया है लोगों का मानना भारतीय संस्कृति को ख़राब करने का काम किया जा रहा है।

दीपिका पादुकोण पूरे गाने में सिर्फ बिकनी में दिखी हैं, ऐसा लग रहा है कि मेकर्स ने दीपिका के इसी लुक से लोगों को आकर्षित करने का प्रयास किया है बाकी गाने में बेहतरीन म्यूसिक और लिरिक्स डालना भूल गए हैं। सिर्फ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की बॉडी दिखाकर लड़कों और लड़कियों को आकर्षित करने की कोशिश की गई है। लोगों का इस गाने को लेकर क्या कहना है और क्यों इस गाने को बॉयकॉट कर रहे हैं नीचे ट्विटर रिएक्शन में देख सकते हैं –

गाने के रिलीज़ से पहले शाहरुख खान माता वैष्णो देवी मंदिर भी गए थे। लेकिन लोगों को ये सिर्फ पठान फिल्म कराने का जरिया लग रहा है। जिसके बाद एक यूजरन ने लिखा बॉयकॉट पठान से कम कुछ भी नहीं।

एक यूजर ने लिखा सनातनियों अब पठान की बारी

एक यूजर ने लिखा लाल सिंह चड्ढा गया ब्रह्मास्त्र गया अब पठान की बारी है।

एक यूजर ने लिखा है कि इस गाने में लड़कियों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। इसके अलावा ये गाना कोई सामान्य सा सांग नहीं लग रहा है।इस गाने के माध्यम से संस्कृति के विरुद्ध चीज़ों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

एक यूजर ने शाहरुख खान और इमरान खान की एक साथ होने वाली फोटो लगाईं है और पठान फिल्म को बॉयकॉट किया है।

एक यूजर ने लिखा है कि शाहरुख खान ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए मोदी जी हैं तो मुमकिन है।

एक यूजर ने लिखा है कि बॉलीवुड इस गाने के माध्यम से हिन्दू लड़कियों के दिमाग को बदलने का प्रयास कर रहा है।

एक यूजर ने लिखा कि पठान फिल्म का गाना अच्छा नहीं है। उम्र दराज़ एक्टर और एक्ट्रेस हैं उनको पठान फिल्म के गाने से जो उम्मीद थी वो उन्हें नहीं मिला।

कई यूजर ने शाहरुख खान की मीम वाली फोटो शेयर करके बॉयकॉट पठान ट्विटर पर लिखा है

लोग दीपिका पादुकोण को भी बॉयकॉट करके ये मीम शेयर कर रहे हैं।

कुछ लोग शाहरुख खान पर बने इस तरह के मीम साझा कर रहे हैं। लोगों ने बेशरम सांग गाने के रिलीज़ के बाद ही पठान का बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है। अब 23 जनवरी को फिल्म रिलीज़ होगी। देखते हैं पठान फिल्म बॉयकॉट की बलि चढ़ती है या स्टारडम पावर से फिल्म सुपरहिट बनती है।