newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cruise Drugs Case: ड्रग्स केस में शाहरुख खान के लाडले आर्यन पर आई बड़ी खबर, NCB ने दाखिल की चार्जशीट

Cruise Drugs Case:एनसीबी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम नहीं है। एनसीबी ने 6 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की हैं।

नई दिल्ली। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बड़ी राहत मिली है। एनसीबी ने NDPS कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम नहीं है। एनसीबी ने 6 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की हैं। आर्यन के अलावा 5 अन्य लोगों के नाम भी चार्जशीट में नहीं हैं। जिसमें साहू, आनंद, सुनील सेह, अरोड़ा का नाम शामिल है जबकि मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को मामले में क्लीन चिट नहीं मिली है। इस हिसाब से आर्यन को केस में बड़ी राहत मिली है। एनसीबी के पास आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। एनसीबी के डीडीजी (संचालन) संजय कुमार सिंह ने एक बयान में कहा गया है कि आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपी व्यक्ति नशीले पदार्थों के कब्जे में पाए गए।

 

14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

संजय कुमार सिंह ने आगे बताया कि मामले में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 14 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बाकी 6 लोगों के खिलाफ कोई सबूत नहीं होने की वजह से केस नहीं बनता है। बता दें कि मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एनसीबी ने बीते साल आर्यन को लगभग एक महीने तक जेल में रखा है। बता दें कि मार्च में NCB की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने भी दावा किया था कि आर्यन खान के  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी बड़े ड्रग्स सिंडिकेट से कोई कनेक्शन नहीं है। उनके खिलाफ ऐसे कोई सबूत नहीं मिले थे।


2 अक्टूबर को क्रूज पर पकड़े गए थे आर्यन खान

बता दें कि बीते साल 2 अक्टूबर को आर्यन खान को मुंबई के एक क्रूज से गिरफ्तार किया गया था। उनके साथ उनके करीबी दोस्त अरबाज मर्चेंट को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। अधिकारियों को इस बात की सूचना मिली थी कि मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर ड्रग्स पार्टी होने वाली है जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल होंगे। अधिकारी सिविल ड्रेस में क्रूज पर पहुंचे थे और कई गिरफ्तारियां भी की थी। एनसीबी ने दावा किया था आर्यन के करीबी दोस्त अरबाज के जूतों में ड्रग्स मिली थी। हालांकि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुई थी।