newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 17: टीवी के ये जाने-माने चेहरे होंगे बिग बॉस सीजन 17 का हिस्सा!, फेमस यूट्यूबर्स भी आएंगे नजर

Bigg Boss 17: उडारियां (Udaariyaan) फेम ट्विंकल अरोड़ा भी शो का हिस्सा हो सकती हैं। शो के लिए एक्ट्रेस से बात की जा रही हैं। इसके अलावा सौरव जोशी,समर्थ जुरेल,ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट,अनुराग डोभाल का भी नाम सामने आ रहा है

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी-2 के बाद अब जल्द ही टीवी पर बिग बॉस ओटीटी सीजन-17 भी दस्तक देने के लिए तैयार हैं। हालांकि अभी तक शो की डेट फाइनल नहीं हुई है लेकिन डेट से पहले कई नाम सामने आ रहे हैं, जो बिग बॉस सीजन 17 का हिस्सा हो सकते हैं। टीवी के जाने माने चेहरों से लेकर फेमस यूट्यूबर्स तक को शो में देखा जा सकता है। कुछ नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें कंफर्म बताया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि वो नाम कौन-कौन से हैं।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी शो का हिस्सा हो सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल को शो के लिए अप्रोच किया है। हालांकि कपल की तरफ से आधिकारिक तौर पर हां नहीं की गई है लेकिन सूत्रों का कहना है कि वो शो में शामिल होना चाहते हैं।


मल्लिका सिंह- सुमेध मुदगलकर

टीवी के राधा-कृष्णा यानी मल्लिका सिंह- सुमेध मुदगलकर भी बिग बॉस का हिस्सा हो सकते हैं। अगर इस जोड़ी को बिग बॉस 17 में देखा गया तो, शो की टीआरपी अपने आप ही बढ़ जानी है। मल्लिका सिंह और सुमेध मुदगलकर छोटे पर्दे का पॉपुलर फेस हैं, जिन्हें जनता राधा-कृष्णा के तौर पर बहुत पसंद करती हैं।


 हर्ष बेनीवाल

कॉमेडियन और फेमस यूट्यूबर  हर्ष बेनीवाल भी शो का हिस्सा हो सकते हैं। उन्होंने हाल ही में बिग बॉस का लोगो भी शेयर किया था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कॉमेडियन शो का हिस्सा होंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harsh KUKKU Beniwal (@harshbeniwal)


कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक

पंड्या स्टोर के रावी और शिवा भी शो का हिस्सा हो सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक को शो के लिए अप्रोच किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shiva ❤️raavi (@shivilove55)


ट्विंकल अरोड़ा

उडारियां (Udaariyaan) फेम ट्विंकल अरोड़ा भी शो का हिस्सा हो सकती हैं। शो के लिए एक्ट्रेस से बात की जा रही हैं। इसके अलावा सौरव जोशी,समर्थ जुरेल,ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट,अनुराग डोभाल का भी नाम सामने आ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Twinkle Arora (@thetwinklearora)