newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sonali Phogat: भाजपा नेता सोनाली फोगाट के घर चोरी, 10 लाख कैश समेत सोने की ज्वैलरी और एक पिस्तौल लेकर उड़े चोर

Sonali Phogat: बिग बॉस 14 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट और भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के हिसार स्थित घर पर चोरी हो गई है। उनके हरियाणा वाले घर से चोर 10 लाख कैश समेत सोने की ज्वैलरी और एक पिस्तौल लेकर उड़ गए।

नई दिल्ली। बिग बॉस 14 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट और भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के हिसार स्थित घर पर चोरी हो गई है। उनके हरियाणा वाले घर से चोर 10 लाख कैश समेत सोने की ज्वैलरी और एक पिस्तौल लेकर उड़ गए। सोनाली फोगाट का कहना है कि जब उनके घर चोरी हुई थी, तब वो चंडीगढ़ में थीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोनाली ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

सोनाली फोगाट की शिकायत पर एचटीएम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों का पता लगाने में जुटी है। इस मामले पर हरियाणा पुलिस का कहना है कि सोनाली फोगाट के घर में सीसीटीवी कैमरे थे, लेकिन चोरों ने डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) ले लिया जिसमें फुटेज थे। एचटीएम एसएचओ सुखजीत के मुताबिक, इस मामले में चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है।

सोनाली फोगााट ने अपनी शिकायत में बताया, ”वो अपने घर पर ताला लगाकर 9 फरवरी को चंडीगढ़ गई थीं। जब वह 15 फरवरी को हिसार आईं, तो घर का ताला टूटा हुआ देखा। सोनाली ने आगे कहा कि सोनाली ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके घर से सोने और सिलवर के सामान, एक सिलवर पॉट, 10 लाख रुपए, ज्वैलरी, ए.22 बोर लाइसेंस पिस्टल और आठ कारतूस गायब है।”

sonali phogat

बता दें कि सोनाली फोगाट ने 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर अदमपुर सीट से चुनाव लड़ा लेकिन वह हार गईं। हाल ही में उन्होंने वाइल्ड कार्ड के जरिए बिग बॉस में एंट्री मारी थी। सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में एंकरिंग से की थी। वो हिसार दूरदर्शन के लिए एंकरिंग करती थीं। दो साल बाद 2008 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली और तब से वो राजनीति में सक्रिय हो गई हैं। हालांकि सोशल मीडिया के माध्यम से सोनाली अपने अभिनय और मॉडलिंग के शौक को जाहिर करती रहती हैं।