newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Paresh Rawal: ‘बाबूराव’ से लेकर ‘तेजा’ और ‘राधेश्याम तिवारी’ तक, हर किरदार से जीता फैंस का दिल, जन्मदिन पर देखें ये फिल्में

Happy Birthday Paresh Rawal: ‘बॉलीवुड के दिग्गज परेश रावल (Paresh Rawal) का आज जन्मदिन है। वो 66 साल के हो गए हैं। अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में (Paresh Rawal Films) दी है। उन्होंने जितने भी किरदार अब तक निभाए हैं वो आज भी लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज परेश रावल (Paresh Rawal) का आज जन्मदिन है। वो 66 साल के हो गए हैं। अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में (Paresh Rawal Films) दी है। उन्होंने जितने भी किरदार अब तक निभाए हैं वो आज भी लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं। तीन दशकों से भी ज्यादा समय से वो लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। उन्होंने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। हिंदी के अलावा उन्होंने तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है।

PARESH RAWAL

अंदाज अपना अपना

साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में परेश रावल डबल रोल में थे। उनके किरदार का नाम राम गोपाल बजाज और श्याम गोपाल बजाज उर्फ तेजा था। फिल्म जब रिलीज हुई थी तब तो यह खास पसंद नहीं की गई लेकिन बाद में यह हिट हो गई। इस फिल्म की गिनती कल्ट कॉमेडी फिल्म में की जाती है।

hera pheri movie

हेरा फेरी

बाबूराव गणपत राव आप्टे का किरदार परेश रावल ने जबरदस्त तरीके से निभाया। साल 2000 में आई ‘हेरा फेरी’ में उनका एक-एक डायलॉग हिट हुआ। उनके अलावा इसमें अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी हैं। यह फिल्म 1989 में आई मलयालम फिल्म ‘रामजी राव स्पीकिंग’ की रीमेक है। इसका सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ को भी दर्शकों ने पसंद किया।

हेरा फेरी

बाबूराव गणपत राव आप्टे का किरदार परेश रावल ने जबरदस्त तरीके से निभाया। साल 2000 में आई ‘हेरा फेरी’ में उनका एक-एक डायलॉग हिट हुआ। उनके अलावा इसमें अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी हैं। यह फिल्म 1989 में आई मलयालम फिल्म ‘रामजी राव स्पीकिंग’ की रीमेक है। इसका सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ को भी दर्शकों ने पसंद किया।

गोलमाल: फन अनलिमिटेड

रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल’ को आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं। फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, शरमन जोशी, तुषार कपूर, रिमी सेन और परेश रावल हैं। करीब 12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 46 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।