newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Randeep Hooda: बॉलीवुड के अभिनेता रणदीप हुड्डा का 45वां जन्मदिन आज, करियर के शुरुआती दौर में एक्टर ने चाइनीज रेस्टोरेंट में काम करने से लेकर टैक्सी तक चलाई

Happy Birthday Randeep Hooda: 20 अगस्त को रणदीप हुड्डा अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे है

नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई अभिनेता ऐसे हैं, जिन्होंने पर्दे पर जितने भी किरदार निभाए उनके जरिए उनके खूब तारीफें भी बटोरी है। इनमें से एक एक्टर हैं रणदीप हुड्डा। सरबजीत, साहिब बीबी और गैंगस्टर, सुल्तान, हाईवे जैसी फिल्मों में अपने एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपने नाम का सिक्का उछाल चुके है। हरियाणा के रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के ऐसे कलाकार हैं जो हर रोल के जरिए फिल्म में जान डाल देते हैं। एक्टर चाहे लीड रोल में हों या साइड रोल में उनका हर किरदार अपने आप में अहम होता है। 20 अगस्त को रणदीप हुड्डा अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ खास बातें बताने जा रहे है-

रणदीप की पढ़ाई

हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले रणदीप का जन्म 1976 में हुआ था। उनके पिता पेशे से एक सर्जन और मां सोशल वर्कर हैं। जब रणदीप 8 साल के थे तो उनके परिवार ने सोनीपत के एमएनएसएस बोर्डिंग स्कूल में एक्टर का एडमिशन करा दिया था। उन्होंने अपनी पढ़ाई वहीं से कम्पलीट की। उसके बाद उनका दाखिला दिल्ली के प्रतिष्ठित आरके पुरम कॉलेज में हुआ। उसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया शहर में चले गए। वहां उन्होंने मार्केटिंग और मास्टर्स इन बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की। ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के वक्त रणदीप ने चाइनीज रेस्टोरेंट में काम किया, गाड़ियां साफ कीं और यहां तक कि टैक्सी भी चलाई। 2 साल बाद वह भारत लौटे और उनको एयरलाइन्स के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में जॉब मिल गई।

एक्टर का बॉलीवुड डेब्यू

रणदीप ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2001 में किया था और वह फिल्म मीरा नायर की फिल्म मानसून वेडिंग थी। इस फिल्म में उन्होंने एनआरआई का रोल अदा किया था। फिल्म मानसून वेडिंग में एक दमदार किरदार निभाने के 4 साल बाद उन्हें दूसरी फिल्म मिली। इसके बाद साल 2005 में अंडरवर्ल्ड पर बनी फिल्म डी के जरिए एक्टर ने काफी तारीफें बटोरी थी। ये मूवी रणदीप के करियर का टर्निंग प्वाइंट था। दाऊद के किरदार पर बनी इस फिल्म ने रणदीप को सुपर स्टार बना दिया।