newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy B’Day Prachi Desai: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई का 34वां जन्मदिन आज,सीरियल ”कसम से” से की एक्टिंग की शुरुआत

Happy B’Day Prachi Desai: कसम से सीरियल के बाद प्राची की पहचान हर घर में होने लगी। कम समय में ही एक्ट्रेस सबकी फेवरेट बन चुकी थी। आज अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारें में जानते है।

नई दिल्ली। छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस प्राची देसाई का आज यानी 12 सिंतबर 1988 में हुआ था। अभिनेत्री बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देख रही थी, लेकिन प्राची का सपना 17 साल की उम्र में पूरा हुआ जब इन्हें एकता कपूर के सीरियल ”कसम से” में काम मिला। सूरत, गुजरात में जन्मी प्राची देसाई को बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था। कसम से सीरियल के बाद प्राची की पहचान हर घर में होने लगी। कम समय में ही एक्ट्रेस सबकी फेवरेट बन चुकी थी। आज अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारें में जानते है-

”कसम से” एक्टिंग में रखा कदम

प्राची देसाई ने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट, पंचगनी से अपनी स्कूली शिक्षा हासिल की और फिर पुणे के सिंहगढ़ कॉलेज से पढ़ाई की। इसके बाद अभिनेत्री बनने के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने 17 साल की उम्र में बालाजी टेलीफिल्म्स के शो के लिए ऑडिशन दिया। ऑडिशन में वह सिलेक्ट हो गई और उन्हें साल 2006 में आए ‘कसम से’ सीरियल में खुद से 15 साल बड़े राम कपूर के साथ काम करने का अवसर मिला है। इस सीरियल में बानी बनकर प्राची ने अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत लिया था। इसके बाद वह ‘कसौटी जिंदगी की’ में भी कुछ समय के लिए दिखाई दी थी।

प्राची का वर्कफ्रंट

फिल्म ‘रॉक ऑन’ के बाद प्राची 2010 में इमरान हाशमी के साथ ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ में नजर आईं। फिल्म में प्राची और इमरान हाशमी की जोड़ी को काफी लोगों ने पसंद किया और उन्होंने इस फिल्म में काफी बोल्ड सीन भी दिए, जिस वजह से वह चर्चा में आ गईं। इसके बाद प्राची कई फिल्मों में जैसे ‘बोल बच्चन’, ‘अजहर’, ‘आई मी और मैं’ और ‘पुलिसगिरी’ में भी दिखाई दी हैं। हालांकि, वह काफी समय तक स्क्रीन पर दिखाई नहीं दी थी और हाल ही में जी5 पर आई फिल्म ‘फॉरेंसिक’ में नजर आईं। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है।