newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CISCE 10th-12th Result : सीआईएससीई ने जारी किया 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट, चेक करने के लिए यहां देखें

CISCE 10th-12th Result : 10वीं कक्षा में 99.47 फीसदी विद्यार्थी पास हुए, वहीं 12वीं क्लास में 98.19 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की। सीआईएससीई बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस साल स्‍टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका नहीं मिलेगा। अगर कोई छात्र या छात्रा अपने अंक सुधारना चाहता है, तो उसे इंप्रूवमेंट एग्‍जाम के लिए अप्‍लाई करना होगा।

नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं क्लास का रिजल्ट आज घोषित कर दिया। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cisce.org पर जाकर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 10वीं कक्षा में विद्यार्थियों के पास प्रतिशत 99.47 फीसदी रहा, वहीं 12वीं क्लास में 98.19 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में ही लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। हाईस्कूल में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.65 प्रतिशत है जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.31 प्रतिशत रहा है। वहीं इंटरमीडिएट लड़कियों का पास प्रतिशत 98.92 फीसदी जबकि लड़कों के 97.53 प्रतिशत दर्ज किया गया है। लगभग 2.5 लाख से अधिक परीक्षार्थी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे।

इस साल, आईसीएसई हाईस्कूल की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। वहीं आईएससी इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। सीआईएससीई बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस साल स्‍टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका नहीं मिलेगा। अगर कोई छात्र या छात्रा अपने अंक सुधारना चाहता है, तो उसे इंप्रूवमेंट एग्‍जाम के लिए अप्‍लाई करना होगा। इंप्रूवमेंट एग्‍जाम इसी साल जुलाई 2024 में आयोजित होंगे और कोई भी विद्यार्थी अधिकतम दो सब्‍जेक्‍ट्स में इंप्रूवमेंट एग्जाम दे सकेंगे।

वहीं अगर किसी स्टूडेंट को लगता है कि किसी सब्जेक्ट में उसे कम अंक मिले हैं तो वह अपनी आंसर-शीट्स की रिचेकिंग करा सकता है। इसके लिए उसे हर पेपर के लिए 1000 रुपये फीस के साथ बोर्ड की बेवसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। छात्र-छात्राएं सीआईएससीई के नतीजे डिजिलॉकर से भी चेक कर सकते हैं। डिजिलॉकर से नतीजे देखने के लिए सबसे पहले digilocker.gov.in पर जाएं। यहां खुद का रजिस्ट्रेशन दर्ज करें। इसके बाद साइन-इन करें और आईसीएससी रिजल्ट 2024 के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब यहां अपनी डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबाएं, रिजल्ट आपके कम्प्यूटर या मोबाइल की स्क्रीन पर दिख जाएगा।