newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कंगना को ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा मिलने के बाद मनाली पहुंचें कमांडो, आज होंगी मुंबई के लिए रवाना

मंगलवार की सुबह ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा (‘Y’ category protection) के तहत 11 सदस्यीय टीम कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के मनाली (Manali) वाले घर पहुंची और मोर्चा संभाला। इससे पहले यहां हिमाचल प्रदेश सरकार (HP Goverment) ने कंगना रनौत को प्रदेश पुलिस की ओर से सुरक्षा प्रदान की थी।

मनाली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) और शिवसेना सांसद संंजय राउत (Sanjay Raut) के बीच चल रही जुबानी जंग अब गहराती नजर आ रही है। शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए हैं। वहीं कंगना ने इस विवाद के बीच मुंबई जाने का ऐलान किया कि वो 9 सितंबर को मुंबई (Mumbai) आ रही हैं और किसी में हिम्मत है तो उन्हें रोककर दिखाए। इसके बाद उन्हें मुंबई न आने की धमकी मिली, जिसके बाद उन्हें सोमवार को ‘Y’ श्रेणी सुरक्षा (Y Category Security) मिली।

kangana ranaut

कंगना रनौत को Y श्रेणी सुरक्षा मिलने के बाद उनके मनाली वाले घर के बाहर कमांडो पहुंच गए हैं और उन्होंने मोर्चा संभाल लिया है। मंगलवार की सुबह Y श्रेणी की सुरक्षा के तहत 11 सदस्यीय टीम कंगना के मनाली वाले घर पहुंची और मोर्चा संभाला। इससे पहले यहां हिमाचल प्रदेश सरकार ने कंगना रनौत को प्रदेश पुलिस की ओर से सुरक्षा प्रदान की थी। बता दें कि कमांडो के आने से पहले एक्ट्रेस के घर के आसपास कुल्लू पुलिस के जवान तैनात थे।

kangana manali home

इन सब के बीच खबर यह भी है कि कंगना मनाली से चंडीगढ़ सड़क मार्ग से जा सकती हैं। चंडीगढ़ से वह 9 सितम्बर को मुंबई पहुंचेंगी।कंगना का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है। इसकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी।

kangana manali home

कंगना की बहन रंगोली के अलावा, उनके पीए का भी कोरोना टेस्ट हुआ है केंद्र सरकार के अलावा, हिमाचल सरकार ने भी कंगना को सिक्योरिटी देने के आदेश दिए थे। सोमवार को कुल्लू पुलिस की तैनाती के बाद अब केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों की टीम ने कंगना के घर पर दस्तक दे दी है।