नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) और कृति सेनन(Kriti Sanon) स्टार फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'(Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer) का ट्रेलर कल रिलीज हो चुका है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। ट्रेलर में शाहिद और कृति की हॉट केमिस्ट्री देखने को मिली है लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहिद और कृति की फिल्म कॉपी है, सुनने में आपको अजीब लगेगा लेकिन पहले बॉलीवुड वाले साउथ की फिल्मों को कॉपी करते थे लेकिन अब टीवी सीरियल्स को भी नहीं छोड़ रहे हैं। दर्शकों को फिल्म में कुछ नया नहीं दिख रहा है। वो कैसे हम आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
टीवी से चुराया फिल्म का आइडिया
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया”(Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer) फिल्म में शाहिद को कृति से प्यार हो जाता है लेकिन शाहिद को नहीं पता है कि वो रोबोट हैं। हालांकि उनकी फीलिंग्स कम नहीं होती है और वो कृति से शादी करने के लिए उसे अपने परिवार से मिलाते हैं। ट्रेलर देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि फिल्म में कुछ नया नहीं है। इस कॉन्सेप्ट पर फिल्में क्या कई टीवी सीरियल भी बन चुके हैं।
View this post on Instagram
हॉटस्टार पर हंसिका मोटवानी की फिल्म माय-3(MY-3) आज चुकी है, और टीवी का पॉपुलर सीरियल बहू हमारी रजनीकांत(Bahu Hamari Rajnikant) इसी कॉन्सेप्ट पर बना सीरियल है। इसके अलावा 2 हजार के दशक के शुरुआती सालों में करिश्मा का करिश्मा(karishma ka karishma) भी एक सीरियल आता था, जिसमें एक बच्ची रोबोट थी।
View this post on Instagram
“बहू हमारी रजनीकांत’ से प्रेरित है फिल्म
हालांकि फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ सीरियल “बहू हमारी रजनीकांत'(Bahu Hamari Rajnikant) से प्रेरित है। इस नाटक में भी रॉबर्ट घर की बहू बनती है और पूरे परिवार को संभालती है, लेकिन किसी को नहीं पता होता है कि ये बहू नहीं बल्कि मशीन हैं। फैंस भी फिल्म में कुछ नया नहीं ढूंढ पा रहे हैं। उन्हें भी ट्रेलर देखकर सीरियल “बहू हमारी रजनीकांत'(Bahu Hamari Rajnikant) याद आ रहा है। बता दें कि फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।