newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aalia Bhatt Kanyadan: आलिया भट्ट के विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर मचा विवाद, यूजर्स ने कहा- रीति-रिवाजों को किया जा रहा टारगेट

Aalia Bhatt Kanyadan: विज्ञापन में कन्यादान की जगह कन्यामान की मांग की गई है। बता दें कि हिंदू संस्कृति में कन्यादान को सबसे बड़ा दान माना जाता है। सोशल मीडिया पर जैसे ही ये विज्ञापन लोगों ने देखा, वैसे ही लोग भड़क गए।

नई दिल्ली। हाल ही में बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने कमला पसंद के विज्ञापन के लिए काम किया था। जिसे लेकर यूजर्स ने कई सवाल खड़े किए थे। इस पर विवाद अभी भी जारी है। ये मामला अभी ठंड़ा भी नहीं हुआ कि अब एक ओर विज्ञापन सामने आ गया, जिसमें आलिया भट्टा दुल्हन बन नजर आ रही हैं। लेकिन इस एड पर भी विवाद हो रहा है। यूजर्स का कहना है कि फइल्म मेकर्स हिंदू रीति-रिवाज का ही अपमान क्यों करते हैं।

क्या है विज्ञापन में…

दरअसल, आलिया भट्ट का ये विज्ञापन मान्यवर का है। इस विज्ञापन में आलिया भट्ट को दुल्हन के रूप में तैयार किया गया था और कन्यादान की परंपरा दिखाई गई है, जिसे लेकर सवाल उठाया गया है। कन्यादान की जगह कन्यामान की मांग की गई है। बता दें कि हिंदू संस्कृति में कन्यादान को सबसे बड़ा दान माना जाता है। सोशल मीडिया पर जैसे ही ये विज्ञापन लोगों ने देखा, वैसे ही लोग भड़क गए। लोगों ने इस विज्ञापन को फेक फेमिनिज्म का करार दिया है।

क्या है कन्यादान

कन्यादान का मतलब है कन्या का दान करना। जब हर पिता शादी के वक्त अपनी बेटी का हाथ वर के हाथ में सौंपता है, उसके बाद कन्या की सारी जिम्मेदारियां वर को निभानी होती है। वेदों और पुराणों के अनुसार विवाह में वर को भगवान विष्णु का स्वरुप माना जाता है। सनातन संस्कृति के अनुसार ऐसा माना गया है कि जिन माता-पिता को कन्यादान का सौभाग्य प्राप्त होता है उनके लिए इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं होता है। वहीं इस विज्ञापन को लेकर अब लोग सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं।

क्यों विज्ञापन पर भड़के लोग?

दरअसल इस विज्ञापन में आलिया को दुल्हन के रूप में दिखाया गया है, जब वह अपने होने वाले पति के साथ मंडप में बैठी हैं। साथ ही वह हर उस पल याद करती दिख रही हैं, कि कैसे उनके परिवार ने उन्हें एहसास दिलाया कि वो पराया धन है। मन ही मन वह सोचती दिख रही हैं कि ‘क्या मैं दान की जाने वाली वस्तु हूं? केवल कन्यादान ही क्यों। नया विचार कन्यामान। वहीं अब इस विज्ञापन को लेकर लोगों ने सवाल करने शुरू कर दिए है, साथ ही आलिया भट्ट को भी काफी ट्रोल किया जा रहा है।

यहां देखें किसने क्या कहा-