newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aaradhya Bachchan: आराध्या बच्चन की याचिका पर दिल्ली HC ने सुनाया फैसला, फर्जी कंटेंट को लेकर दिया ये निर्देश

Aaradhya Bachchan: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या को लेकर चलाई जा रही इन झूठी खबरों को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे थे। इस मामले में कोर्ट का फैसला आया है। तो चलिए आगे बताते हैं आपको मामले में कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया है…

नई दिल्ली। बॉलीवुड में दबदबा रखने वाली बच्चन फैमिली इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। चर्चा एक्टर अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन को लेकर हो रही है। दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि एक यूट्यूब चैनल पर आराध्या की सेहत को लेकर गलत खबरें फैलाई जा रही थी। इस आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर ही बच्चन परिवार काफी नाराज है। एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या को लेकर चलाई जा रही इन झूठी खबरों को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे थे। इस मामले में कोर्ट का फैसला आया है। तो चलिए आगे बताते हैं आपको मामले में कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया है…

AARADHAY

दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया है मामले पर फैसला

दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए यूट्यूब को विवादित कंटेंट हटाने और ब्लॉक करने के लिए कहा है। साथ ही मामले में कोर्ट  ने कईयों को समन भी भेजा है।

AARADHAY2

इस मामले में आराध्या बच्चन के पिता अभिषेक बच्चन ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। दायर याचिका में आराध्या ने ये कहा था की यूट्यूब पर जो वीडियो सामने आया है उस पर मेरी सेहत को लेकर काफी गलत खबरें दिखाई गई। कई जगहों पर ये भी दावा किया गया कि मैं अब इस दुनिया में नहीं। अब इसी मामले को लेकर बच्चन परिवार कोर्ट पहुंचा है।

AARADHAY1

चेतावनी दे चुके हैं अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन पहले ही अपनी बेटी आराध्या बच्चन को लेकर ये साफ कर चुके हैं कि उनके खिलाफ अगर कोई गलत बात कहेगा या कोई भी गलत चीज करेगा तो वो बर्दाश्त नहीं करेंगे। पहले भी जब आराध्या बच्चन को ट्रोल किया गया था तब अभिषेक बच्चन ने उस दौरान साफ सीधे शब्दों में कहा था कि उनकी बेटी पब्लिक फिगर नहीं है। ऐसे में अगर मेरी बेटी के खिलाफ कुछ गलत कहा जाएगा तो वो शांत नहीं रहेंगे।