newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ban Netflix: सोशल मीडिया पर उठ रही है नेटफ्लिक्स को बैन करने की मांग, जानें क्या है वजह

Ban Netflix: दरअसल, हाल ही में वेब सीरीज नवरसा रिलीज हुई, जिसके पोस्टर को लेकर बवाल मच रहा है। यही कारण है कि लोग नेटफ्लिक्स को बैन करने की मांग करने लगे।

नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लगातार भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लग रहा है। जिसके खिलाफ सोशल मीडिया पर खूब अभियान चलाए जाते हैं। ऐसा ही अभियान आजकल चल रहा है। दरअसल, ट्विटर पर Ban Netflix ट्रेंड होने लगा और यूजर्स लगातार नेटफ्लिक्स के खिलाफ ट्वीट करने लगे। अब इसके पीछे की वजह भी जान लीजिए। दरअसल, हाल ही में वेब सीरीज नवरसा रिलीज हुई, जिसके पोस्टर को लेकर बवाल मच रहा है। यही कारण है कि लोग नेटफ्लिक्स को बैन करने की मांग करने लगे।

navarasa

नवरसा के पोस्टर को लेकर लोग नाराजगी जता रहे हैं। उनका कहना है कि इसके पोस्टर ने मुस्लिम समुदाय को नाराज कर दिया है। इसी वजह से लोग नेटफ्लिक्स के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। साथ ही इसे बैन करने की मांग भी कर रहे हैं।

रजा एकेडमी के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें बताया गया है कि नेटफ्लिक्स ने Daily Thanti पर इस सीरीज का विज्ञापन दिया था, जिसमें इस सीरीज के पोस्टर पर पवित्र कुरान की एक आयत लिखी हुई थी। इसी को लेकर विरोध किया जा रहा है। उनका कहना है कि ये कुरान का अपमान है और उन्होंने नेटफ्लिक्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इसके बाद यूजर्स ने इसके खिलाफ अभियान चला दिया। नवरसा के पोस्टर और नेटफ्लिक्स के खिलाफ कई यूजर्स ने आपत्ति जताते हुए क्रिएटिविटी की निंदा की है। साथ ही कहा कि इस्लाम की निंदा करना बंद कर दें।

आपको बता दें कि नवरसा 6 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी। इस सीरीज की खास बात ये है कि ये नवरस पर आधारित है। इसके कुल 9 एपिसोड हैं। आपको बता दें कि ये एक एंथोलॉजी सीरीज है। इस सीरीज की स्टार काफी भी काफी बड़ी और शानदार है।

इस वेब सीरीज की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें विजय सेतुपति, सिद्धार्थ, सूर्या, पार्वती, रेवती, विक्रांत, प्रकाश राज, ऐश्वर्या राजेश और गौतम कार्तिक नजर आने वाले हैं। अब जब इस सीरीज की कास्ट इतनी शानदार है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि ये नए रिकॉर्ड बनाने वाली है।