नई दिल्ली। बी टाउन में शादियों का सीजन चल रहा है। कई सितारे शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। वहीं सनी देओल के बेटे भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। सनी देओल के बेटे करण देओल की 18 जून को शादी है। करण देओल अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले है। हालांकि, इनकी शादियों के फक्शन 16 जून से शुरु हो जाएंगे। करण और द्रिशा की शादी तो घरवालों और कुछ करीबी दोस्तों के बीच होने वाली है। लेकिन करण की शादी के फक्शन में इनके दादा जी यानी धर्मेंद्र नहीं आएंगे इस बात की जानकारी खुद उन्होंने दी है। साथ ही उन्होंने शादी के फक्शन में ना जाने का कारण भी बताया।
View this post on Instagram
पोते की शादी के फक्शन में नहीं होंगे शामिल धर्मेंद्र
दरअसल, करण देओल और द्रिशा की शादी 18 जून को होने वाली है। दोनों परिवार काफी खुश भी है। अब इस बीच खबर ये भी आ रही है कि करण की शादी के फक्शन में उनके दादा धर्मेंद्र नहीं होगे। कल यानी 12 जून को कपल की सगाई सेरेमनी की गई जिसमें घर के सभ सदस्य थे लेकिन कहीं भी सनी देओल के पिता यानी धर्मेंद्र नहीं दिखे जिसके बाद हर कोई यही सोचने लगा कि ऐसा क्या हुआ जो खुद अपने पोते की सगाई में धर्मेंद्र नहीं पहुंचे। अब इस बात पर खुद एक्टर ने बोला कि मैं सिर्फ शादी वाले दिन जाउंगा बाकी फक्शन में मैं नहींं रहूंगा।
View this post on Instagram
एक्टर ने बताई वजह
उन्होंने इस बात के पीछे वजह बताते हुए कहा कि ‘बच्चों को इंजॉय करने दो। अगर मैं वहां रहूंगा तो बच्चे फिर खुद को बंद-बंद महसूस करेंगे। पाबंदी महसूस करेंगे। मैं नहीं चाहता कि वह यह पल मिस कर दें।’ धर्मेंद्र ने यह भी बताया कि वह अपने पोते की शादी के लिए काफी खुश है। हालांकि, धर्मेंद्र को शादी में ना देखकर सोशल मीडिया में सबका कहना था कि वह अपनी हेल्थ इश्यूज की वजह से रोका में नहीं पहुंचे थे। हालांकि, इन सब कयासों पर रोक लगाते हुए धर्मेंद्र ने साफ किया कि वह अपने पोते की शादी में पहुंचेंगे लेकिन बाकी फक्शन में नहीं।