newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Notice To Diljit Dosanjh Before Hyderabad Concert : हैदराबाद कॉन्सर्ट में अपने ये गाने नहीं गा सकेंगे दिलजीत दोसांझ, इस बात का भी रखना होगा ध्यान

Notice To Diljit Dosanjh Before Hyderabad Concert : तेलंगाना सरकार ने आयोजकों और दिलजीत की टीम को नोटिस भेजकर कहा है कि कॉन्सर्ट में ऐसे गाने न गाए जाएं जिससे शराब, नशे या हिंसा को बढ़ावा मिले। इसके लिए कुछ गानों को चिन्हित भी किया गया है। साथ ही बच्चों को स्टेज पर बुलाने पर भी रोक लगाई गई है।

नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ आज कल अपने गानों को लेकर बहुत पॉपुलर हो रहे हैं। दिलजीत के बहुत से गाने युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। शादी, बारात, पार्टियों में दिलजीत के गानों की धूम रहती है। मगर दिलजीत हैदराबाद में आज होने वाले कॉन्सर्ट में अपने ही कुछ गाने नहीं गा सकेंगे। दरअसल तेलंगाना सरकार ने आयोजकों और दिलजीत की टीम को नोटिस भेजकर कहा है कि कॉन्सर्ट में ऐसे गाने न गाए जाएं जिससे शराब, नशे या हिंसा को बढ़ावा मिले। इसके अलावा भी दिलजीत को कॉन्सर्ट में कुछ और बातों का ध्यान रखना होगा।

तेलंगाना के महिला एवं बाल कल्याण और दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिस में दिलजीत दोसांझ को अपने कॉन्सर्ट में ‘पटियाला पेग,’ ‘पंज तारा,’ और ‘केस’ गानों को गाने से मना किया गया है। वहीं बच्चों को स्टेज पर बुलाने पर भी रोक लगाई गई है ताकि तेज म्यूजिक के कारण उनको परेशानी न हो। साथ ही अत्यधिक लाउड म्यूजिक बजाने पर भी रोक लगाई गई है। नोटिस में यह भी लिखा है कि अगर इन बातों पर ध्यान नहीं दिया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि दिलजीत के हाल ही में दिल्ली में हुए कॉन्सर्ट के बाद आई शिकायतों के चलते सरकार ने यह कदम उठाया है। दरअसल दिल्ली में अक्टूबर के अंत में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत का कॉन्सर्ट हुआ था। कॉन्सर्ट के बाद स्टेडियम की हालत बद से बदतर हो गई थी। यहां जगह-जगह शराब की बोतलें और बीयर के केन पड़े हुए थे। सड़ा-गला खाना और हर तरफ गंदगी फैली नजर आ रही थी। यहां तक कि स्टेडियम में प्रेक्टिस करने वाले खिलाड़ियों के सामानों को भी क्षति पहुंचाई गई थी। एथलीट बेअंत सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर स्टेडियम की बहाली का वीडियो शेयर किया था।