नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम में एक और शख्स को शामिल किया है। ट्रंप ने पूर्व कांग्रेसी डग कोलिन्स को अमेरिकी वेटरन्स अफेयर्स के सचिव के रूप में नामित किया है। अमेरिकी वेटरन्स अफेयर्स का सचिव नामित किए जाने के बाद डग कोलिन्स ने डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताया। डग कोलिन्स को डोनाल्ड ट्रंप के विश्वास पात्र माने जाते हैं। डोनाल्ड ट्रंप जब अपने पिछले कार्यकाल के बाद महाभियोग का सामना कर रहे थे तब भी डग कोलिन्स ने कार्रवाई का विरोध करते हुए खुलकर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था। माना जा रहा है कि ट्रंप ने कोलिन्स को अमेरिकी वेटरन्स अफेयर्स का सचिव के रूप में नामित करके अब उसी बात का इनाम दिया है।
सैन्य पृष्ठभूमि से आते हैं डग कोलिन्स
डग कोलिन्स लंबे समय तक अमेरिकी सेना में रहे हैं। वो वायु सेना और नौ सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। ईराक युद्ध के समय भी वो अमेरिका की सेना में थे और उन्होंने अपने देश के लिए उस युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सेना से सेवानिवृत्ति के बाद वो राजनीति में जुड़े और चार बार जॉर्जिया से अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा के लिए चुने जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त कोलिन्स न्यायिक समिति के सदस्य के रूप में भी काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं कोलिन्स जॉर्जिया विधानसभा में सदन के नेता भी रह चुके हैं।
Honored to accept @realDonaldTrump nomination as Secretary of Veterans Affairs. Our heroes deserve the best care and support.
We’ll fight tirelessly to streamline and cut regulations in the VA, root out corruption, and ensure every veteran receives the benefits they’ve earned.… pic.twitter.com/StWK0XcYAm
— Doug Collins (@RepDougCollins) November 14, 2024
कोलिन्स ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, हम वीए में नियमों को सुव्यवस्थित करने और उनमें कटौती करने, भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने और यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करेंगे कि प्रत्येक अनुभवी को वह लाभ मिल सके जिसके वो हकदार हैं। हम वीए को उन लोगों के लिए काम करने लायक बनाएंगे जिन्होंने हमारे लिए लड़ाई लड़ी। हमारे दिग्गजों की मदद करने और उन्हें विश्व स्तरीय सुविधाएं देने का समय आ गया है।