newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cuttputlli Trailer: कठपुतली ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय ने दर्शकों को माना King बोले – “गलती मेरी है”

Cuttputlli Trailer: कठपुतली ट्रेलर लॉन्च के दौरान Akshay Kumar ने दर्शकों को माना King, बोले – “गलती मेरी है” यहां हम आपको कठपुतली के ट्रेलर के बारे में भी बताएंगे और ट्रेलर लॉन्च के दौरान क्या क्या हुआ उस बारे में भी बताने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  की नई फिल्म कठपुतली (Cuttputlli ) सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। 2 सितंबर को यह फिल्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज़ कर दी जाएगी। कल अक्षय कुमार ने इस फिल्म का टीज़र लॉन्च किया था और आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर के लॉन्च के दौरान इस बार अक्षय कुमार ने कुछ अलग ही पैंतरे का इस्तेमाल किया है। इस बार ट्रेलर लॉन्च के दौरान वो गिफ्ट और वाउचर बांटते भी दिखे हैं। हम सब जानते हैं अक्षय की पिछली कई फिल्म अच्छा बिजनेस नहीं कर रही हैं ऐसे में लोगों को कहना है की शायद इसीलिए अक्षय कुमार अब ओटीटी की ओर रुख कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं। जहां उन्हें एक सीरियल किलर को पकड़ने का काम सौंपा गया है। यहां हम आपको कठपुतली के ट्रेलर के बारे में भी बताएंगे और ट्रेलर लॉन्च के दौरान क्या क्या हुआ उस बारे में भी बताने का प्रयास करेंगे।

क्या है ट्रेलर में

आपको बता दें ट्रेलर में बताया जा रहा है कैसे हिमाचल प्रदेश के कसौली शहर में हत्याएं हो रही हैं। जिसे कोई सीरियल किलर अंजाम दे रहा है। जिसे इस तरह की हत्याएं करने में मजा मिलता है। यह सीरियल किलर जो भी हत्या करता है उस डेडबॉडी को खुद ही पुलिस तक पहुंचाने में मदद करता है। पुलिस डेडबॉडी तक नहीं पहुंचती है बल्कि डेडबॉडी खुद पुलिस तक पहुंचायी जाती है। अब कैसे ये हत्याएं हो रही हैं और इन हत्याओं के पीछे कौन है ट्रेलर के माध्यम से ऐसा कुछ दिखाने का प्रयास किया।

कैसा है ट्रेलर

ट्रेलर देखकर अच्छा लग रहा है। जिस तरह से कहानी को ट्रेलर के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया है, वो उत्सुकता (Excitement) भी जगाता है और सस्पेंस (Suspense) भी बरकरार रखता है की आगे क्या है ? अक्षय कुमार के किरदार की बात करें तो वो भी ट्रेलर में अच्छे लग रहे हैं। हालांकि उनका किरदार कुछ-कुछ अन्य फिल्मों से भी मिलता-जुलता लग रहा है। ओवरआल ट्रेलर के माध्यम से ऐसा लग रहा है की ये देखी जाने वाली फिल्म होगी और तभी यह निर्णय लिया जा सकता है की यह अच्छी फिल्म है और बुरी। एक अच्छी बात ये है की इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ किया जा रहा है क्योंकि इस फिल्म में थिएटर मटेरियल जैसा कुछ भी नहीं है।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय ने क्या कहा

अक्षय ने बताया की ये फिल्म सिर्फ शारीरिक बिंदु (Physical Action) पर फोकस नहीं करती है बल्कि एक सीरियल किलर को पकड़ने के लिए मानसिक रूप (Pshycology) से दक्ष होने की भी बात करती है। इसके अलावा मेकर्स की तरफ से बताया गया की यह फिल्म रटशासन (Ratsasan) से प्रेरित है यह सच है लेकिन इसका नाम कभी भी मिस सिंड्रेला (Miss Cindrela) नहीं था जिसकी लोग चर्चा कर रहे थे। इसके अलावा अक्षय कुमार ने यह तो बताया की उनकी अभी चार फिल्में तैयार हैं लेकिन इस बात से सीधे इंकार किया की ओह माय गॉड 2 (Oh My God 2) फिल्म अक्टूबर में आएगी। इस दौरान पूरी टीम कठपुतली फिल्म के विलेन के बारे में कुछ भी बताने से चुप रही लेकिन अक्षय ने बताया की वहां बैठी स्टार कास्ट में से ही कोई विलेन है।

इसके अलावा अक्षय कुमार ने फिल्म न चलने की वजह खुद को ही बताया है और उन्होंने कहा “अगर कोई फिल्म नहीं चलती है तो वो मेरी गलती है। मुझे वो बदलाव करने होंगे जो दर्शक चाहते हैं। किसी और को हम दोष नहीं दे सकते हैं।” इस दौरान यह भी बात हुई की अगर अक्षय कुमार हेरा फेरी के लिए हां कर दें तो उन्हें डिज़्नी हॉटस्टार इसी वक़्त साइन कर लेगा।