newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत केस में नार्कोटिक्स विभाग की एंट्री, रिया चक्रवर्ती की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के केस में ड्रग्स का एंगल (Drug angle) सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उन्हें अब तक ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) के ही सवालों का सामना करना था, लेकिन अब नार्कोटिक्स विभाग (NCB) भी इस मामले में शामिल हो गई।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के केस में ड्रग्स का एंगल (Drug angle) सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उन्हें अब तक ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) के ही सवालों का सामना करना था, लेकिन अब नार्कोटिक्स विभाग (NCB) भी इस मामले में शामिल हो गई। यानी एनसीबी भी रिया से पूछताछ करेगी। हालांकि एनसीबी की जांच सिर्फ रिया तक सीमित नहीं होगी, इस मामले में बॉलीवुड में फैले ड्रग्स नेक्सस की भी पड़ताल की जाएगी। इससे खाफी खुलासे होने की उम्मीद है।

Rhea CBI

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में देश की तीन बड़ी एजेंसियां ED, CBI और NCB लगातार जांच में जुटी हैं। क्योंकि सुशांत की मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में लगी जांच एजेंसियों को इस मामले में अब ड्रग्स एंगल भी सामने आ गया है। रिया के खिलाफ NCB ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच के लिए एनसीबी की एक टीम दिल्ली से मुंबई भी पहुंच गई है। अब जांच भी जल्द शुरू जाएगी।

rhea chakraborty

एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक भी ये जांच सिर्फ रिया चक्रवर्ती को लेकर नहीं होगी, बल्कि बॉलीवुड में किस तरह ड्रग्स का कार्टल फैल रहा है उसको भी खंगाला जाएगा। बताया जा रहा है कि एनसीबी और सीबीआई इस मामले में अलग अलग पहुलओं की जांच करेगी। लेकिन ये भी एक हकीकत कि रिया तो सिर्फ एक किरदार है, रिया से पूछताछ में कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। ड्रग्स माफिया से जुड़े कई बड़े चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं।

actress rhea chakraborty

कहा तो ये भी जा रहा है कि सीबीआई की टीम रिया चक्रवर्ती को दोबारा पूछताछ के लिए बुला सकती है।