newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nirmala Mishra Passes Away: नहीं रही मशहूर बंगाली गायिका निर्मला मिश्रा, 81 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत

Nirmala Mishra Passes Away: निर्मला मिश्रा ने सिर्फ बंगाली फिल्मों में नहीं बल्कि उड़िया फिल्मों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। सिंगर ने बांगला में इमोन एकता झिनुक,’ई बांग्लार माटी चाय’,बोलो तो अर्शी जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं

नई दिल्ली। इंडस्ट्री में लगातार मौके से सभी स्तब्ध हैं। इस साल कई बेहतरीन सिंगर्स और एक्टर्स काल के गर्भ में समा चुके है। साल की शुरुआत में ही बप्पी दा ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद सिद्धू मुसेवाला और बेहतरीन सिंगर केके ने भी अपने फैंस को उदास कर अलविदा कह दिया था। अब एक और दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर बंगाली गायिका निर्मला मिश्रा नहीं रही हैं। सिंगर का निधन हार्ट अटैक आने की वजह से हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर को शनिवार देर रात हार्ट अटैक आया था। वो पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं। निर्मला ने 81 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

हार्ट अटैक से हुई मौत

निर्मला मिश्रा ने सिर्फ बंगाली फिल्मों में नहीं बल्कि उड़िया फिल्मों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। सिंगर ने बांगला में इमोन एकता झिनुक,’ई बांग्लार माटी चाय’,बोलो तो अर्शी जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं जबकि उड़िया में मो मन बीना रा तारे’,निदा भरा राती मधु झारा जान्हा जैसे मशहूर गाने गाए हैं।सिंगर को सुधाकर बालकृष्ण दास पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनका जन्म वेस्ट बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन काल में बेहतरीन गाने गाए हैं। सिंगर के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  ने दुख जताया है।

उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं सिंगर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर को देर रात को दौरा पड़ा था जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि वहां सिंगर को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। आज सिंगर के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। जहां सभी लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। बता दें कि सिंगर पहले से ही कई उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं।