newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पहली बार Antilia दिख रहा है “अति सुंदर”, शायद Architect ने इसी दिन के लिए बनाया था कार्ड बोर्ड box वाला ये design

‘Antilia’ illuminated for Ram mandir inauguration: मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित आवास एंटीलिया प्रभु श्री राम के रंग में रंग चुका है, जिसे देख कर ऐसा लगता है मानों आर्किटेचर ने इसी दिन के लिए एंटीलिया को डिजाइन किया हो। अब हम ऐसा क्यों कह रहे है? चलिए बताते हैं विस्तार से…

नई दिल्ली। आज 22 जनवरी का दिन है, आज के इस पावन दिन का हर सनातनी सालों से इंतजार कर रहा था। आज के ही दिन राम जन्मभूमि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाना है। जिसे लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। हर कोई श्री राम के रंग में रंगा नजर आ रहा है। ऐसे में देश के सबसे अमीर व्यक्ति कारोबारी मुकेश अंबानी भला कैसे पीछे रह सकते हैं। जी हां, मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित आवास एंटीलिया प्रभु श्री राम के रंग में रंग चुका है, जिसे देख कर ऐसा लगता है मानों आर्किटेचर ने इसी दिन के लिए एंटीलिया को डिजाइन किया हो। अब हम ऐसा क्यों कह रहे है? चलिए बताते हैं विस्तार से…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


मुकेश अंबानी का 27 मंजिला घर एंटीलिया दक्षिण मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है। ये इलाका मुंबई के सबसे हाई-फाई इलाकों में से एक है। एंटीलिया को शिकागो स्थित आर्किटेक्ट पर्किन्स और विल ने डिजाइन किया था। एंटीलिया का निर्माण साल 2008 में शुरू हुआ था जो साल 2010 में बनकर तैयार हुआ था। लेकिन जब एंटीलिया बनकर तैयार हुआ तभी से इसका विवादों से भी नाता रहा। एंटीलिया के डिजाइन को लेकर हमेशा सवाल उठे। इस विशालकाय बिल्डिंग का वास्तु भी हमेशा विवादों में रहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

लेकिन अब एंटीलिया की सजावट देख कर यही लगता है कि इस बिल्डिंग का आर्किटेक्चर और इसका कार्ड बोर्ड बॉक्स वाला फ्रंट डिज़ाइन  आज के दिन के लिए ही डिजाइन किया गया है। मुकेश अंबानी का ये आशियाना प्रभु राम के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। एंटीलिया की ईमारत पर ”जय श्री राम” चमकता नजर आ रहा है। हर तरफ भगवा रौशनी से सजा एंटीलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। बता दें कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए कारोबारी मुकेश अंबानी को भी न्योता भेजा गया है।