नई दिल्ली। एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। रानी फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म मायके की टिकट कटा दी पिया की शूटिंग कर रही हैं। रानी अपनी फिल्म की शूटिंग यूपी के एक गांव में कर रही हैं। गांवों में भूत-प्रेत की अवधारणा काफी मानी जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि रानी चटर्जी का असल जिंदगी में भूत-प्रेत से सामना हो चुका है। किस्सा सुनने में काफी फिल्मी लग रहा है लेकिन ये सच है। रानी ने खुद इस बात की पुष्टि की है और अपने साथ हुए किस्से के बारे में बताया है। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने क्या कहा है।
View this post on Instagram
पॉडकास्ट में सुनाया किस्सा
रानी का एक पॉडकास्ट वायरल हो रहा है,जिसमें वो भूत-प्रेत का किस्सा सुना रही हैं। रानी कहती हैं कि एक बार मॉर्निंग वॉक कर रही थी और मुझे कुछ अजीब सा महसूस हो रहा था..जिन लोगों की शनशाइन बहुत मजबूत होती है..उन लोगों को पहले ही फील हो जाता है। मै अपनी नानी के पास बैठी थी और मैंने उनसे कहा कि मुझे आपके पास बैठना अच्छा नहीं लगता रहा है…तभी नानी कहती है कि तुझे कैसे पता कि मैं आया हूं…।
View this post on Instagram
भूत-प्रेत से डरती हैं रानी
रानी आगे कहती है कि मेरा भाई हमेशा भूत-प्रेत को लेकर मजाक करता था कि ऐसी कोई चीज नहीं होती है लेकिन रात में जब वो मेरे साथ सोया तो डर गया। वो मुझसे कहता है कि मुझे कोई जगाने की कोशिश कर रहा है..। मैं कहती हूं कि हिल मत…चुपचाप सो जा। अब वो कहे कि किसी ने थप्पड़ मारा है। मैं डर की वजह से हिली ही नहीं और न ही कंबल से बाहर निकली।एक्ट्रेस का इंटरव्यू सुनकर फैंस भी शॉक्ड हैं और अपना-अपना एक्सपीरियंस बता रहे हैं, जबकि कुछ फैंस किस्सा सुनकर हंस रहे हैं।