नई दिल्ली। पंजाब के बठिंडा में एक बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे नाले में जा गिरी। इस हादसे में बस में सवार 8 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने भी इसमें पुलिस की बहुत मदद की। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।
A #bus full of #passengers (40-45) fell into a #drain on the #Bathinda– #Talwandisabo #highway. Reports of 5 casualties. #Rescueoperation is underway. #RoadAccident #BathindaAccident #BusAccident pic.twitter.com/fpp7yDrily
— Mood Punjab (@MoodPunjab) December 27, 2024
दुर्घटनाग्रस्त हुई यह बस निजी कंपनी की बताई जा रही है जो बठिंडा-शार्दुलगढ़ लोकल रूट पर चलती है। वैसे दुर्घटना क्यों हुई इस बात की अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ वहां बारिश हो रही थी। आशंका है कि बस की स्पीड तेज थी और बारिश के चलते ब्रेक लगाने से बस स्लिप हो गई जिसके बाद ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और पुल पर बनी रेलिंग को तोड़ते हुए बस नीचे नाले में गिर गई। बठिंडा के डीसी शौकत अहमद ने एसएसपी अवनीत कोंडल के साथ सिविल अस्पताल, तलवंडी साबो और जिला अस्पताल, बठिंडा दोनों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बस दुर्घटना में घायल लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा।
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस हादसे पर दु:ख जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, बठिंडा के तलवंडी साबो रोड पर स्थित लसाड़ा ड्रेन में एक निजी बस के हादसाग्रस्त होने की दुखदाई खबर मिली। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। घायलों को अस्पताल पहुँचा दिया गया है। बचावकार्य जारी है, पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। मैं परमात्मा से दिवगंत आत्माओं की शांति और ज़ख्मी हुए यात्रियों के जल्दी सेहतमंद होने के लिए प्रार्थना करता हूँ। तलवंडी साबो से आप विधायक बलजिंदर कौर ने भी इस दुर्घटना पर संवेदना प्रकट की है। उन्होंने बताया कि डीसी शौकत अहमद से फोन पर उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी ली है।