newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gippy Grewal ने उड़ाई Coronavirus के नियमों की धज्जियां, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जमानत पर हुए रिहा

Gippy Grewal : गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) शनिवार को पंजाब के पटियाला जिले के बानूर में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान कोविड-19 के प्रतिबंधों के नियमों का उल्लंघन करने के लिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

नई दिल्ली। एक तरफ देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है, जिसके चलते सरकार लगातार कोरोना गाइडलाइन को फोलो करवाने की पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन ऐसे में कुछ सितारें ऐसे हैं जो लगातार कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैें। इस लिस्ट में नया नाम पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) का जुड़ा है।

दरअसल, गिप्पी ग्रेवाल शनिवार को पंजाब के पटियाला जिले के बानूर में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान कोविड-19 के प्रतिबंधों के नियमों का उल्लंघन करने के लिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं गिप्पी ग्रेवाल के साथ फिल्म की शूटिंग के सेट पर मौजूद अन्य क्रू मेंबर्स को भी गिरफ्तार किया गया।

अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, गिप्पी बानूर में अपनी टीम के साथ खेतों में शूटिंग कर रहे थे। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस में शूटिंग सेट पर छापेमारी की और गिप्पी ग्रेवाल सहित अन्य क्रू मेंबर्स को गिरफ्तार किया। इतना ही नहीं पुलिस ने अभिनेता पर कार्रवाई करते हुए चालान भी काटा। इन सब पर आरोप था कि शूटिंग को दौरान वो कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gippy Grewal (@gippygrewal)

हालांकि चालान काटकर गिप्पी ग्रेवाल को पुलिस ने जमानत पर छोड़ दिया। बता दें कि अभिनेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश देने के लिए अवज्ञा), महामारी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत बानूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gippy Grewal (@gippygrewal)