newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Holi 2022: इन फिल्मों में टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ होली का त्योहार, एक सीन के बाद पूरी कहानी में आया बदलाव

Holi 2022: बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा गया है कि होली बहुत ही ज्यादा धूमधाम से मनाई जाती है। कई फिल्मों में ये भी देखने को मिला कि होली के त्योहार और इसकी धूमधाम के बाद अचानक नया ट्विस्ट आ जाता है। जैसे कई फिल्मों में होली खुशियों की बहार लाती है तो कई फिल्मों में खुशियों से भरा होली का त्योहार दुख में बदल जाता है।

नई दिल्ली। रंगों से भरा ये त्योहार होली बॉलीवुड के गानों के बिना फीका सा लगने लगता है। हिंदी फिल्मों के होली के गानों को सुनने के बाद त्योहार और भी मजेदार हो जाता है। रंगों से भरा त्योहार होली का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है। देखा जाए तो इस त्योहार के जश्न का अपना एक अलग ही मजा है। ऐसे में अगर बॉलीवुड गानों का सुनना न हो तो होली और भी ज्यादा फीकी लगने लगती है।

holi 2020

बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा गया है कि होली बहुत ही ज्यादा धूमधाम से मनाई जाती है। कई फिल्मों में ये भी देखने को मिला कि होली के त्योहार और इसकी धूमधाम के बाद अचानक नया ट्विस्ट आ जाता है। जैसे कई फिल्मों में होली खुशियों की बहार लाती है तो कई फिल्मों में खुशियों से भरा होली का त्योहार दुख में बदल जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं होली की ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिसने होली को एक नया मोड़ दिया।

waqt

वक्त

अक्षय कुमार और प्रिंयका चोपड़ा की फिल्म वक्त का गाना लेट्स प्ले होली आज भी होली के दिन सुनने को मिलता है। इस फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब इस गाने के आखिर में प्रियंका चोपड़ा की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलता है। ऐसे में अक्षय को उनकी जिम्मेदारी समझाने के लिए फिल्म में उनके पिता बने अमिताभ बच्चन घर से बेघर कर देते हैं।

jolly llb

जॉली एलएलबी 2

अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 में होली के सीन के बाद ही कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आता है। इसी दौरान जॉली के पिता को पता चलता है कि उसके पास जो महिला मदद के लिए आई है उनका बेटा उसकी मदद नहीं कर रहा है बल्कि पैसों के लिए उसे बेवकुफ बना रहा है।

sole 2

शोले

फिल्म शोले में होली के दिन दिल खिल जाते हैं गाने में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के बीच खुब रोमांस देखने को मिला। फिल्म में ये गाना टर्निंग पॉइंट ले लेता है। क्योंकि इसी गाने के आखिर में गब्बर सिंह गांव वालों पर हमला कर जय-वीरू को बंधी बना लेता है। हालांकि जय-वीरू गब्बर की कैद से छूट कर आते हैं तो उन्हें पता चलता है कि ठाकुर के हाथ नहीं है। उसी दौरान फिल्म में एक नया टर्न लेता है।

gabber is back

गब्बर- इज बैक

फिल्म गब्बर में गाना तेरी मेरी कहानी में होली का त्योहार दिखाया गया है। इस गानें में ही अक्षय और करीना होली खेलते हुए दिखाई देते हैं। इस दौरान करीना प्रग्नेंट होती हैं लेकिन गाने में अचानक से मकान गिर जाता है, जिससे करीना की मौत हो जाती है। होली के सीन के बाद यह फिल्म एक नया टर्न ले लेता है।

dar

डर

जूही चावला, शाहरुख खान और सनी देओल की फिल्म डर का गाना अंग से अंग लागाना में सब मिलकर होली खेल रहे होते हैं। वहीं गाने के अंत में शाहरुख खान की एंट्री होती है। चेहरे पर रंग लगाए शाहरुख खान जूही को गुलाल लागने के लिए आता हैं। यहीं से फिल्म की कहानी में एक नया मोड़ ले लेती है।

bagbaan

बागबान

अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म बागबान का गाना होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा होली के त्योहार का मजा और भी दूगना कर देता है। लेकिन इस गाने के बाद फिल्म एक अलग ही मोड़ ले लेता है।