newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nitish Bhardwaj Divorce: पत्नी से अलग हुए ‘महाभारत के कृष्ण’ नितीश भारद्वाज, बोले- मौत से ज्यादा दर्द देता है तलाक!

Nitish Bhardwaj Divorce: बेटियों से बातचीत होती है? के सवाल पर नितीश भारद्वाज ने कहा कि मैं इस पर कुछ भी नहीं बोलना चाहूंगा कि मुझे उनसे बातचीत करने या मिलने की आजादी है अभी भी है या नहीं। हालांकि रिश्ते के टूटने की बाद को लेकर जब स्मिता को कांटेक्ट करने की कोशिश की गई तो उनकी तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिला।

नई दिल्ली। टीवी में आने वाले सीरियल महाभारत में एक्टर नितीश भारद्वाज नजर आते थे जिन्होंने अब 12 साल बाद अपनी पत्नी से रास्ते अलग कर लिए हैं। भारद्वाज की पत्नी स्मिता गाते आईएएस ऑफिसर हैं। वैसे दोनों का रिश्ता साल 2019 में ही टूट गया था। इन दोनों की दो ट्विन बेटियां हैं जो मां स्मिता के साथ इंदौर में रहती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान नितीश भारद्वाज ने पत्नी से अलग होने से जुड़ी जानकारी दी।

nitish...

इंटरव्यू में बातचीत करते हुए नितीश भारद्वाज ने कहा, “हां, मैंने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए सितंबर 2019 में फाइल किया था। मैं उन गहराइयों में नहीं जाना चाहता कि किस वजह से हम दोनों अलग हुए। इस समय मामला कोर्ट में है. मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि तलाक, मौत से भी ज्यादा दर्दनाक होता है, खासकर तब जब आप एक खालीपन के साथ रह रहे होते हैं।”


वही शादी के रिश्ते पर नितीश भारद्वाज ने कहा, “मैं इस इंस्टीट्यूशन में भरोसा रखता हूं, लेकिन मैं इस मामले में खुशकिस्मत नहीं रहा हूं। सच बताऊं तो शादी टूटने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार आप अपने साथी के एटीट्यूड से कॉम्प्रोमाइज नहीं कर पाते हैं तो कभी कम्पैशन की कमी रह जाती है। कभी ईगो आड़े आ जाता है तो कभी आपकी सोच नहीं मिलती है। जब भी रिश्ता टूटता है तो उसमें बच्चे सफर करते हैं। बच्चों पर इन चीजों का बुरा असर पड़ता है और उसके जिम्मेदार पैरेंट्स ही होते हैं।”

बेटियों से बातचीत होती है? के सवाल पर नितीश भारद्वाज ने कहा कि मैं इस पर कुछ भी नहीं बोलना चाहूंगा कि मुझे उनसे बातचीत करने या मिलने की आजादी है अभी भी है या नहीं। हालांकि रिश्ते के टूटने की बाद को लेकर जब स्मिता को कांटेक्ट करने की कोशिश की गई तो उनकी तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिला।