newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Naseeruddin Shah: “जर्मनी बन रहा है भारत, नहीं देखूंगा द केरला स्टोरी…” नसीरुद्दीन शाह ने क्यों फिल्म को बताया खतरनाक ट्रेंड

Naseeruddin Shah: द केरला स्टोरी अब तक 228 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है, फिर भी एक्टर फिल्म को नहीं देखना चाहते हैं। नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म को लेकर कहा है कि मैंने इस फिल्म के बारे में काफी पढ़ा और सुना है,

नई दिल्ली। द केरला स्टोरी पूरे देशभर में धमाकेदार कलेक्शन कर रही है और बीते कई हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। हालांकि फिल्म को लेकर विरोध भी हुआ लेकिन विरोध के बीच भी फिल्म कमाई के मामलों में काफी आगे निकल गई। कई राज्यों में फिल्म को बैन करने की मांग भी उठाई गई थी। फिल्म को मुसलमानों की छवि खराब करने वाली बताया था। अब फिल्म को लेकर एक्टर नसीरुद्दीन शाह का बयान सामने आया है, जिन्होंने फिल्म देखने से इनकार किया है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने फिल्म को लेकर क्या कहा है।

nasurdeen shah1

मैं नहीं देखूंगा फिल्म- शाह

द केरला स्टोरी अब तक 228 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है, फिर भी एक्टर फिल्म को नहीं देखना चाहते हैं। नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म को लेकर कहा है कि मैंने इस फिल्म के बारे में काफी पढ़ा और सुना है, मैं इस फिल्म को नहीं देखना चाहता क्योंकि अच्छी फिल्में अफवाह, फराज और भीड़ जैसी फिल्में बॉक्स पिट रही है और लोग केरला स्टोरी को देख रहे हैं। एक्टर ने आगे कहा कि ये एक खतरनाक ट्रेंड है..। हम जर्मनी जैसे देश की तरह बन रहे हैं। जहां हिटलर नेताओं के जरिए फिल्ममेकर्स से सरकार के पक्ष में फिल्में बनवाते थे। इसी चीज के विरोध में कई फिल्ममेकर्स ने देश तक छोड़ दिया था। अब भारत में ही ऐसा हो रहा है। फिल्ममेकर्स सरकार को फायदा देने वाली फिल्में बना रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naseeruddin Shah (@naseeruddin49)


देश में बढ़ रही है नफरत- शाह

देश में बढ़ती नफरत को लेकर एक्टर ने कहा कि देश में फैल रही इतनी नफरत को लेकर लोग रहेंगे कैसे, उसका अंजाम बुरा हो सकता है। मैं ये उम्मीद करता हूं, जैसे ये  शुरू हुआ है, वैसे ही खत्म हो जाए। काम की बात करें तो एक्टर को ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड  सीरीज में देखा गया था। जिसमें उन्होंने अकबर का रोल प्ले किया है।