newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pathaan: ‘बदलेगा पठान का नाम, नहीं रहेगी भगवा बिकिनी’, कमाल आर खान ने किया दावा, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी कही ये बात

Pathan: गाने को लेकर राजनीतिक दलों की भी प्रतिक्रियाएं सामने आ लगी थी। सेंसर बोर्ड के से जानकारी मिली थी कि मेकर्स को फिल्म में कई बदलाव करने होंगे। अब इस बीच खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान ने फिल्म पठान को लेकर एक ट्वीट कर एक बड़ा दावा किया है…

नई दिल्ली। रोमांस और बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान इस वक्त काफी चर्चा में है। साल 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ के बाद से ही वो फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए थे। एक्टर इतने लंबे समय के ब्रेक के बाद सिनेमाघर में फिल्म पठान के साथ वापसी कर रहे थे लेकिन अब इसी फिल्म ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है। बता दें, फिल्म पठान का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ जब रिलीज हुआ तो बवाल मच गया।

Jhoome Jo Pathaan Song PIC

हिंदू से लेकर मुस्लिम संगठन सभी गाने के बोल और इसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण द्वारा पहनी गई बिकनी को लेकर नाराजगी जता रहे थे। फिल्म के खिलाफ बॉयकॉट एजेंडा भी खूब चला। गाने को लेकर राजनीतिक दलों की भी प्रतिक्रियाएं सामने आ लगी थी। सेंसर बोर्ड के से जानकारी मिली थी कि मेकर्स को फिल्म में कई बदलाव करने होंगे। अब इस बीच खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान ने फिल्म पठान को लेकर एक ट्वीट कर एक बड़ा दावा किया है…

क्या किया किया है केआरके ने ट्वीट

कमाल आर खान (KRK) ने जो ट्वीट किया है उसमें लिखा है कि अब फिल्म का नाम पठान नहीं रहेगा और न ही गाने में ऑरेंज बिकनी दिखेगी। इसके साथ ही कमाल आर खान ने ये भी कहा कि अब मेकर्स की तरफ से फिल्म की रिलीज डेट भी टाल दी जाएगी जिसका ऐलान आज-कल में हो जाएगा।

आपको बता दें, इससे पहले भी केआरके ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मैंने (केआरके) पहले ही ये कह दिया था कि फिल्म पठान का नाम गलत है। अनाउंसमेंट के दौरान ही मैंने फिल्म मेकर्स और एक्टर शाहरुख खान से ये कह दिया था कि ये टाइटल गलत है लेकिन मेरी एक ना सुनी। अब मेरी कही बात ही सच हो रही है।

Pathaan Teaser

आपको बता दें, केआरके के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कई यूजर्स कमाल आर खान का समर्थन कर रहे हैं। तो वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जो कि जो ये कह रहे हैं कि अगर फिल्म की रिलीज डेट नहीं टालते हैं तो फिर तुम रिव्यू करना बंद कर देना।