newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India’s Got Talent 9: दिव्यांश-मनुराज बने शो के विजेता, ट्रॉफी के साथ मिली चमचमाती कार और इतने लाख रुपये

India’s Got Talent 9: शुरुआती दिनों से ही इंडियाज गॉट टैलेंट 9 ने टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी थी। शो को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। न सिर्फ कंटेस्टेंट बल्कि शो के जज बादशाह, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), किरण खेर और मनोज मुंतशिर ने भी इसकी लोकप्रियता बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

नई दिल्ली। बीते कई सालों से लोगों का मनोरंजन करने वाले रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent 9) का 9वां सीजन भी हर बार की तरह ही धमाकेदार रहा। इस सीजन में लोगों को काफी कुछ नया दिखा। बीती रात शो का ग्रैंड फिनाले हुआ। शो के फिनाले में दिव्यांश और मनुराज (Divyansh-Manuraj) की जोड़ी ने अपने हुनर से सभी को पछाड़ते हुए विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है। दिव्यांश और मनुराज की जोड़ी ने जिन्हें इस मुकाबले में पछाड़ा उनमें बीएस रेड्डी, वॉरियर स्क्वॉड, बॉम्ब फायर क्रू समेत कई टैलेंटेड लोगों और ग्रुप्स शामिल हैं। बीती रात हुए इस फिनाले में सभी कंटेस्टेंट्स ने खूब धमाल मचाया लेकिन दिव्यांश-मनुराज की जोड़ी ने सभी के छक्के छुड़ाते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

India’s Got Talent Season 9.

चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिले 20 लाख रुपये

फिनाले में पहले नंबर पर आए दिव्यांश-मनुराज को इनाम के तौर पर इंडियाज गॉट टैलेंट की चमचमाती ट्रॉफी और 20 लाख रुपये मिले हैं। वहीं, शो की पहली रनर अप रही इशिता विश्वकर्मा को 5 लाख रुपये मिले हैं। दूसरे रनर अप बम फायर क्रू ग्रुप को भी मेकर्स की तरफ से 5 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए गए हैं।

शुरुआत से ही शो में रहे चहेते

शुरुआती दिनों से ही इंडियाज गॉट टैलेंट 9 ने टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी थी। शो को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। न सिर्फ कंटेस्टेंट बल्कि शो के जज बादशाह, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), किरण खेर और मनोज मुंतशिर ने भी इसकी लोकप्रियता बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। टीवी के जाने-माने एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी शो में एंकर के तौर पर अपने मस्तमौला अंदाज से खूब जलवे बिखेरे। हमेशा की तरह ही अर्जुन बिजलानी ने शो को बड़ी ही खूबसूरती के साथ होस्ट किया।