newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Horror Webseries: हॉरर शो के शौकीनों को खूब पसंद आएंगी थ्रिलिंग से भरी ये वेबसीरीज, जल्द ही कर लें अपनी वॉचलिस्ट में शामिल

Horror Webseries: हॉरर से हॉरर फिल्में देखने में भी डर नहीं लगता, तो अगर आप भी ऐसी फिल्मों की तलाश में हैं तो हम आज आपको ऐसी ही कुछ वेबसीरीज के नाम बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

नई दिल्ली। Horror का नाम सुनते ही डर लगने लगता है, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें थ्रिलर फिल्में पसंद होती हैं और वो इतने निडर होते हैं कि, अंधेरे कमरे में अकेले बैठकर पॉपकॉर्न खाते हुए इन फिल्मों को एंजॉय कर सकते हैं। उन्हें हॉरर से हॉरर फिल्में देखने में भी डर नहीं लगता, तो अगर आप भी ऐसे ही कंटेट की तलाश में हैं, तो हम आज आपको ऐसी ही कुछ वेबसीरीज के नाम बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

1. भ्रम

निर्देशक: संगीत सिवान

ओटीटी: जी5

कलाकार: कल्की केकलां, भूमिका चावला, संजय सूरी, एजाज खान, ओमकार कपूर, चंदन रॉय सान्याल

वेब सीरीज ‘भ्रम’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें काल्कि कोचलिन लीड रोल निभा रही हैं। इस सीरीज की कहानी एक युवा लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी लाइफ एक कार एक्सिंडेट के बाद से एकदम बदल जाती है। उसे भूत नजर आने लगते हैं, और लोग इसे भ्रम बताते हैं। इस सीरीज में कल्कि का किरदार पोस्ट टर्मेटिक स्ट्रेस डिस-ऑर्डर (Post-traumatic Stress Disorder-PTSD) से पीड़ित है।

bharam

2. वेब सीरीज घोल

निर्देशक: पैट्रिक ग्राहम

ओटीटी:नेटफ्लिक्स

कलाकार: राधिका आप्टे,  मानव कौल,  महेश बलराज और रत्नावली भट्टाचार्जी

‘घोल’ की कहानी एक मिलिट्री इंटेरोगेशन सेंटर पर आधारित है, जहां कुछ खूंखार आतंकवादियों को बंदी बनाकर रखा जाता है। इसमें निदा रहीम (राधिका आप्टे) एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं, जो अपने अब्बू को पकड़वाने में पुलिस की हेल्प करती हैं।

ghol

3.गहराईयां हॉरर सीरीज

निर्देशक: सिद्घांत सचदेव 

निर्माता: विक्रम भट्ट

ओटीटी: Viu 

कलाकार: संजय शेख, वत्सल शेठ, संजीदा शेख

विक्रम भट्ट की ‘गहराईयां’ एक हॉरर वेब सीरीज है, जिसमें संजय शेख, वत्सल शेठ मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज में संजीदा शेख एक सर्जन का किरदार निभा रही हैं, जो किन्हीं वजहों से अपने प्रोफेशन को छोड़कर मुंबई में शिफ्ट हो जाती हैं। यहां उनके फ्लैट में उनके साथ डरावने हादसे होने लगते हैं। कोई साया हमेशा उनका पीछा करता रहता है। उनके दोस्तों को लगता है कि, ये रैना का वहम है। उनकी परेशानी देखकर उनके पड़ोसी उसकी सहायता के लिए आगे आते हैं। इसे आप Viu पर देख सकते हैं।

gahraiya

4.परछाई वेब सीरीज

ओटीटी: ज़ी5

ये वेब सीरीज लेखक रस्किन बॉन्ड की कहानियों पर आधारित है, जो आपको रहस्यमयी दुनिया में ले जाती है। डर, रहस्य से भरी इस वेब सीरीज की शूटिंग भारत की अलग-अलग जगहों पर  की गई है।

parchhayi

5.टाइपराइटर हॉरर वेब सीरीज

ओटीटी: नेटफ्लिक्स

थ्रिलर एलिंमेंट्स से भरी इस वेबसीरीज की कहानी ‘घोस्ट ऑफ सुल्तानपुर’ नाम की एक किताब और एक टाइपराइटर के इर्द-गिर्द घूमती है। कुछ बच्चे इस किताब से प्रभावित होकर इसी के जरिए अपने मिशन को पूरा करने निकलते हैं, जिसमें आगे चलकर उनका सामना भूत से होता है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

typewriter