newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Grammys 2022: 30 सेकंड तक यकीन कर पाना हो गया था मुश्किल, खुद AR Rahman ने दी फोन कर बधाई- फाल्गुनी शाह

Grammys 2022: ग्रैमी अवॉर्ड जीतने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए फाल्गुनी ने कहा कि कुछ समय का यकीन कर पाना मुश्किल था। उस वक्त मुझे लगा-हे भगवान..मैं लगातार 30 सेकंड तक मुंह खोले रही..क्योंकि मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है। मैं एक्साइटेड और हैरान दोनों थी।

नई दिल्ली। भारतीय-अमेरिकी म्यूजिशियन फाल्गुनी शाह को परिचय की जरूरत नहीं है। फाल्गुनी ने ग्रैमी अवॉर्ड पाकर भारत देश का नाम रौशन किया है। उन्हें एल्बम, ए कलरफुल वर्ल्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ बच्चों के संगीत एल्बम के लिए ग्रैमी मिला है। अब सिंगर ने पहली बार अपने अवॉर्ड और अपनी भावनाओं को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में फेमस भारतीय सिंगर एआर रहमान का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि ग्रैमी अवॉर्ड जीतना उनके लिए अद्भुत अनुभव रहा है जिसको वो बयां भी नहीं कर सकती हैं।

30 सेकंड तक यकीन कर पाना हो गया था मुश्किल

ग्रैमी अवॉर्ड जीतने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए फाल्गुनी ने कहा कि कुछ समय का यकीन कर पाना मुश्किल था। उस वक्त मुझे लगा-हे भगवान..मैं लगातार 30 सेकंड तक मुंह खोले रही..क्योंकि मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है। मैं एक्साइटेड और हैरान दोनों थी। एआर रहमान के फोन कॉल के बारे में बात करते हुए फाल्गुनी ने बताया कि मैं उनसे सेरेमनी में बात नहीं कर सकी क्योंकि मेरे पास दर्शकों तक जाने की पहुंच नहीं थी। मुझे नॉमिनेटिड लोगों के साथ एक अलग ही सेक्शन में बिठाया गया था और रहमान अलग सेक्शन में बैठे थे लेकिन हमारी बात में फोन पर बात हुई। उन्होंने मुझसे कहा कि बधाई हो..। हमें बहुत खुशी है और हमें आप पर गर्व है। ये क्षण मेरे लिए यादगार रहेगा।

मुझे गर्व है कि मैं भारतीय हूं- फाल्गुनी

हालांकि इस बार भी ग्रैमी अवॉर्ड्स में विदेशी म्यूजिक का ही बोलबाला रहा। इसपर बात करते हुए फाल्गुनी ने कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मैं कहा से हूं। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं कि मेरे संगीत को इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। उन्होंने कहा- मैं भारत से हूं और मेरी ब्राउन चमड़ी है..इस चीज से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। ये अवॉर्ड सिर्फ और सिर्फ म्यूजिक की एक्सीलेंस के बारे में है और यही चीज हमे आगे बढ़ने की हिम्मत देती है।